Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा युद्धविराम के बीच नेतन्याहू ने ली कसम, हमास का निरस्त्रीकरण करके ही लेंगे दम

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को निरस्त्र करने और गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि युद्धविराम के बावजूद, इजरायली सेना गाजा में बचे हुए आतंकी समूहों को निशाना बनाती रहेगी। नेतन्याहू ने लेबनान सरकार से हिजबुल्ला पर लगाम लगाने का भी आह्वान किया है। युद्धविराम के बाद भी गाजा में हमले जारी हैं, जिसमें कई फलस्तीनी मारे गए हैं।

    Hero Image

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। (फाइल) 

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास को निरस्त्र करने और गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पिछले महीने लागू हुए युद्धविराम के बावजूद शेष आतंकी समूहों को निशाना बनाती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेतन्याहू ने गाजा के रफा और खान यूनिस क्षेत्रों का हवाला देते हुए कहा, ''गाजा के हमारे नियंत्रण वाले हिस्सों में कुछ हमास समूह सक्रिय हैं और हम उन्हें व्यवस्थित रूप से खत्म कर रहे हैं।''

    गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण हमारा लक्ष्य- नेतन्याहू

    उन्होंने कहा, ''हमास को निरस्त्र करना और गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण हमारा लक्ष्य है।'' इसपर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ सहमति व्यक्त की थी। अगर यह एक तरह से हासिल नहीं हो सकता, तो दूसरे तरीके से हासिल किया जाएगा।'' इजरायली सेनाएं गाजा में मौजूद सैनिकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी रखेंगी।

    कार्रवाई के लिए अमेरिका से इजाजत नहीं लेंगे- इजरायल

    "इजरायल अपने अमेरिकी सहयोगियों को कार्रवाई की सूचना देगा, लेकिन उनसे अनुमति नहीं मांगेगा।'' उन्होंने कहा कि इजरायल अपनी सर्वोच्च सुरक्षा जिम्मेदारी से समझौता नहीं करेगा। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब व्हाइट हाउस युद्धविराम को बनाए रखने और आगे बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। इजरायली हमले धीमी गति से जारी हैं।

    युद्धविराम के बाद के बाद 236 फलस्तीनी मारे गए

    गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि तीन हफ्ते से अधिक समय पहले शुरू हुए युद्धविराम के बाद से इजरायली गोलीबारी में 236 फलस्तीनी मारे गए और 600 घायल हुए है। इससे सात अक्टूबर 2023 से अब तक मृतकों की संख्या 68,865 हो गई है।

    लेबनान से कहा, हिजबुल्ला पर लगाए लगाम

    नेतन्याहू ने लेबनान सरकार से कहा है कि हिजबुल्ला को निरस्त्र करने की अपनी प्रतिबद्धता लागू करे। उन्होंने आरोप लगाया कि समूह फिर से हथियारबंद हो रहा है और चेतावनी दी कि अगर आवश्यक हुआ तो इजरायल आत्मरक्षा में कार्रवाई करेगा।

    वहीं, रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बेरूत से दक्षिणी लेबनान से हिजबुल्ला बलों को हटाने का आह्वान किया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को नवीनतम हमले में हिजबुल्ला के राडवान बल के चार सदस्यों को मार गिराया।

    (समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)

    इसे भी पढ़ें: रूस ने पानी में उतारा प्रलयकारी ड्रोन से लैस परमाणु पनडुब्बी, मिटा सकता है एक पूरा देश