Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस बार गोली सिर के आर-पार होगी', अब ईरान ने दी ट्रंप को जान से मारने की धमकी

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 11:35 AM (IST)

    अमेरिका के ईरान में हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रंप की सैन्य कार्रवाई की धमकी के जवाब में ईरान ने सरकारी टीवी पर ट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ईरान ने ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में हो रहे प्रदर्शन में अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण दोनों देशों में जुबानी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। ट्रंप की धमकी का कोई असर ईरान पर नहीं पड़ रहा है। उल्टे ईरान ने ट्रंप को भी जान से मारने की धमकी दी है।

    दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ईरान के नेतृत्व के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बाद ईरान की सरकारी टेलीविजन पर एक फुटेज प्रसारित किया गया, जिसमें ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस फुटेज में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की तस्वीर दिखाते हुए फारसी भाषा में लिखा गया है कि 'इस बार निशाना नहीं चूकेगा'।

    धमकी वाला पोस्टर

    ईरान की सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में प्रदर्शन के दौरान मारे गए ईरानी सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान एक युवक ईरान को धमकी देने वाले ट्रंप का पोस्टर लिए दिखाई दे रहा है, जो 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में उन पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र कर रहा है। इस हमले के दौरान ट्रंप बाल-बाल बचे थे। इसलिए पोस्टर में यह भी इशारा किया गया है कि पिछली बार की तरह इस बार निशाना चुकने वाला नहीं है।

    गौरतलब है कि जिस फुटेज को ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया है, उस दौरान पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ, जहां थॉमस क्रूक्स नामक बंदूकधारी ने ट्रंप को गोली मारी। गनीमत रही की निशाना चूक गया और गोली कान से छूकर निकल गई।

    trum iran (1)

    बता दें कि तेहरान में हाल के प्रदर्शनों के दौरान मारे गए सुरक्षा बलों के 100 से अधिक सदस्यों और अन्य लोगों, जिन्हें अधिकारियों द्वारा "शहीद" घोषित किया गया था, के अंतिम संस्कार समारोह के दौरान इस वीडियो को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क (IRINN) पर प्रसारित किया गया था। समारोह में उपस्थित लोगों ने 'अमेरिका मुर्दाबाद!' लिखे बैनर पकड़े हुए थे, जबकि अन्य लोग सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरें लिए हुए थे।

    ट्रंप को जान से मारने की खाई कसम

    ईरान का नाम पहले भी विदेशों में हत्या की साजिशों से जुड़ा रहा है। जनवरी 2020 में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर की कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश देने के बाद, ईरान ने ट्रंप को जान से मारने की बार-बार कसम खाई है।

    अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, 2024 में फरहाद शेकेरी की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप की हत्या की ईरान-निर्देशित साजिश को नाकाम कर दिया था, जिसके बारे में अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि उसे ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर द्वारा हत्या को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।ॉ

    यह भी पढ़ें- ईरान में बढ़ रहा संकट, अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी में भारत; इजरायल में भी अलर्ट

    यह भी पढ़ें- धमकी देने के बावजूद ईरान पर नहीं किया हमला, आखिर क्यों नरम पड़े ट्रंप?