Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trade War के बीच यूरोपीय संघ ने US की 'जीरो-टू-जीरो टैरिफ की पेशकश; पढ़ें क्या होता है ये प्रोसेस?

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:07 PM (IST)

    टैरिफ वॉर के बीच यूरोपीय संघ ने अमेरिका को औद्योगिक वस्तुओं के लिए जीरो टू जीरो टैरिफ की पेशकश की है। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका को औद्योगिक वस्तुओं के लिए शून्य-के-लिए-शून्य टैरिफ की पेशकश की है। अगर कोई देश स्पेसिफिक टैरिफ लाइन्स या प्रोडक्ट कैटेगरीज की पहचान करके उन पर आयात शुल्क यानी टैरिफ को जीरो कर देता है।

    Hero Image
    यूरोपीय संघ ने अमेरिका को औद्योगिक वस्तुओं के लिए 'जीरो टू जीरो' टैरिफ' की पेशकश की।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    एएनआई, ब्रुसेल्स। टैरिफ वॉर के बीच यूरोपीय संघ ने अमेरिका को औद्योगिक वस्तुओं के लिए 'जीरो टू जीरो' टैरिफ' की पेशकश की है। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका को औद्योगिक वस्तुओं के लिए शून्य-के-लिए-शून्य टैरिफ की पेशकश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम अमेरिका को जवाब देने के लिए भी तैयार: उर्सुला वॉन डेर लेयेन

    एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा, "यूरोप अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। हमने औद्योगिक वस्तुओं के लिए शून्य-के-लिए-शून्य टैरिफ की पेशकश की है। क्योंकि हम हमेशा एक अच्छे सौदे के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन हम जवाबी उपायों के साथ जवाब देने के लिए भी तैयार हैं।"

    यूरोपीय आयोग ने व्यापार वार्ता के हिस्से के रूप में अमेरिका को सभी औद्योगिक वस्तुओं पर टैरिफ हटाने के लिए एक सौदे की पेशकश की है। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि अगर वार्ता विफल होती है तो डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के उनके इरादे पर जोर दिया।

    जीरो टू जीरो टैरिफ क्या होता है?

    अगर कोई देश स्पेसिफिक टैरिफ लाइन्स या प्रोडक्ट कैटेगरीज की पहचान करके उन पर आयात शुल्क यानी टैरिफ को जीरो कर देता है। इसके जवाब में रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत अमेरिका को भी समान संख्या में प्रोडक्ट्स पर टैरिफ जीरो कर देता है तो इस प्रोसेस को जीरो टू जीरो टैरिफ कहते हैं।

    टैक्स के लिए तीन महीनों का दे समय: मोहम्मद यूनुस

    इसी बीच बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे बांग्लादेश पर अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ उपायों के आवेदन को तीन महीने के लिए स्थगित कर दें।

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर रेसिप्रोकल टैरिफ को तीन महीने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया। ट्रंप को लिखे पत्र में यूनुस ने बांग्लादेश को अमेरिकी निर्यात पर टैरिफ में 50 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव रखा।

    यह भी पढ़ें: Tariff War: ट्रंप ने चीन को दिया झटके पर झटका, अमेरिका ने लगा दिया 50 फीसदी एक्स्ट्रा टैक्स