Israel-Hamas War: कौन हैं हमास नेता खलील अल हैया, जिसको इजरायल ने किया टारगेट
फलस्तीनी आतंकी समूह हमास के दिग्गज नेताओं इस्माइल हनैया और याहया सिनवार की पिछले साल इजरायली हमले में हुई मौत के बाद खलील अल हैया हमास के वरिष्ठ नेता बनकर उभरे हैं। कतर के दोहा में इजरायली हमले में उनको निशाना बनाने की कोशिश की गई। वह कतर की मध्यस्थता से इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्धविराम समझौते के लिए अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए पहुंचे थे।

रॉयटर, कायरो। फलस्तीनी आतंकी समूह हमास के दिग्गज नेताओं, इस्माइल हनैया और याहया सिनवार की पिछले साल इजरायली हमले में हुई मौत के बाद खलील अल हैया हमास के वरिष्ठ नेता बनकर उभरे हैं। वह गाजा के प्रमुख और वरिष्ठ वार्ताकार हैं।
कतर के दोहा में इजरायली हमले में उनको निशाना बनाने की कोशिश की गई। वह कतर की मध्यस्थता से इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्धविराम समझौते के लिए अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए पहुंचे थे।
हैय्या विदेश में हमास के सबसे प्रभावशाली नेता
हैय्या विदेश में हमास के सबसे प्रभावशाली नेता बनकर उभरे हैं। 2014 में इजरायल के साथ युद्धविराम कराने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। इजरायल 2007 और 2014, में दो बार उनके घर पर बमबारी कर चुका है। पहली बार हैया के करीबी रिश्तेदार और दूसरी बार इनके बड़े बेटे, बहू और तीन पोतों को भी जान चली गई।
1960 में गाजा पट्टी में जन्मे हैया 1987 में हमास की स्थापना के बाद से संगठन का हिस्सा रहे हैं। 1980 के दशक की शुरुआत में वह मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल हुए थे, जिससे निकलकर हमास का गठन हुआ था।
2014 के बाद हैया ने गाजा छोड़ दिया
2014 के बाद उन्होंने गाजा छोड़ दिया और अरब व इस्लामी जगत के साथ संबंधों के लिए हमास के प्रतिनिधि के तौर पर काम करने लगे। उन्होंने कतर में अपना ठिकाना बना लिया। ईरान के साथ भी उनके अच्छे संबंध बताए जाते हैं, जो हमास को हथियारों और पैसे का बड़ा सप्लायर माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।