Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास के खिलाफ युद्ध क्यों नहीं रोकना चाहते नेतन्याहू? अमेरिका सहित पूरी दुनिया को दिया जवाब

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 10 Dec 2024 04:34 AM (IST)

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 23 अक्टूबर को कहा कि इजरायल ने हमास की सैन्य क्षमता को खत्म करने में कामयाबी हासिल की है और हमास की लीडरशिप को खत्म कर दिया जा चुका है। अमेरिका ने कहा कि अब समय आ गया है कि बंधकों को घर वापस लाया जाए और युद्ध को समाप्त किया जाए साथ ही यह भी समझा जाए कि इसके बाद क्या होगा।

    Hero Image
    गाजा में युद्ध फिलहाल नहीं रुकने वाला: बेंजामिन नेतन्याहू।

    एएफपी, यरूशलेम। सीरिया में तख्तापलट के बाद मिडिल ईस्ट में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन चुकी है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि वह गाजा में युद्ध को फिलहाल नहीं रुकने वाले हैं।

    हमास के खिलाफ फलस्तीन में पिछले 14 महीनों से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर हम अब युद्ध समाप्त कर देते हैं, तो हमास वापस आएगा, पुनः स्थापित होगा, पुनर्निर्माण करेगा और हम पर फिर से हमला करेगा - और हम यही स्थिति नहीं चाहते हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेतन्याहू ने दोहराया कि उन्होंने भविष्य में हमलों को रोकने के लिए "हमास का सफाया, उसकी सैन्य और प्रशासनिक क्षमताओं को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन कहा कि यह उद्देश्य अभी पूरा नहीं हुआ है।

    समय आ गया है कि बंधकों को वापस घर बुलाया जाए: अमेरिका

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 23 अक्टूबर को कहा कि इजरायल ने हमास की सैन्य क्षमता को खत्म करने में कामयाबी हासिल की है और हमास की लीडरशिप को खत्म कर दिया जा चुका है। अमेरिका ने कहा कि अब समय आ गया है कि बंधकों को घर वापस लाया जाए और युद्ध को समाप्त किया जाए, साथ ही यह भी समझा जाए कि इसके बाद क्या होगा।"

    हाल के दिनों में ऐसे संकेत मिले थे कि महीनों से विफल चल रही युद्ध विराम और बंधक रिहाई की वार्ता पुनः शुरू हो सकती है और इसमें सफलता मिल सकती है। मुख्य मध्यस्थ कतर ने शनिवार को कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव से वार्ता के लिए नई "गति" पैदा हुई है।

    मिस्र और कतर ने भी की युद्धविराम की पहल

    हमास प्रतिनिधिमंडल के एक करीबी सूत्र ने उसी समय कहा कि तुर्की के साथ-साथ मिस्र और कतर भी युद्ध को रोकने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं और वार्ता का एक नया दौर जल्द ही शुरू हो सकता है।

    रविवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और कहा कि हिज्बुल्लाह और हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध से उनकी रिहाई के लिए बातचीत में मदद मिलेगी।