Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Colombia: विमान हादसे के 40 दिन बाद जंगल में जिंदा मिले 4 बच्चे, एक की उम्र मात्र 12 महीने

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 10:53 AM (IST)

    कोलंबिया में एक मई को विमान दुर्घटना हो गई थी। विमान में कुल 7 लोग सवार थे जिसमें से 3 की मौत हो गई। जबकि हादसे के 40 दिन बाद 4 मासूम बच्चे जंगल में जिंदा पाए गए हैं। (फोटो- ट्विटर)

    Hero Image
    40 दिन बाद जंगल में जिंदा मिले 4 बच्चे

    बोगोटा, रॉयटर्स। लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया में 1 मई को हुए विमान दुर्घटना के पांच हफ्तों बाद चार मासूम बच्चे जीवित मिले हैं। यह विमान अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले एक घने जंगल में क्रैश हो गया था। बचने वाले बच्चों में 12 महीने का एक मासूम भी शामिल है, जबकि पायलट समेत तीन वयस्क यात्रियों की मौत हो गई थी। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि बचाव टीम ने इन बच्चों को जीवित पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में सवार थे कुल सात लोग

    कोलंबिया की राहत-बचाव टीम ने बच्चों को कैक्वेटा और गुआवियारे प्रांतों के बीच की सीमा के पास जीवित पाया है। उन्होंने सभी भाई-बहनों को जीवित रेस्क्यू कर लिया। 1 मई को दुर्घटना का शिकार होने वाला विमान एक सेसना 206 था। इसने अमेजनस प्रांत में अरराकुआरा से उड़ान भरी थी और ग्वाविया प्रांत के एक शहर सैन जोस डेल ग्वावियारे जा रहा था। इस फ्लाइट में कुल सात लोग सवार थे।

    12 महीने का मासूम पाया गया सुरक्षित

    उड़ान के शुरुआती घंटों में ही पायलट ने इंजन के फेल होने की सूचना दी और आपातकालीन अलर्ट जारी किया। जिसके बाद विमान घने जंगल में जा कर क्रैश हो गया। दुर्घटना के परिणामस्वरूप पायलट और बच्चों की मां मागदालेना मुकुटुय सहित तीन वयस्कों की मौत हो गई और उनके शव विमान के अंदर पाए गए। जबकि 13, 9, 4 साल और 12 महीने के बच्चे 5 हफ्ते बाद जीवित पाए गए। तीन लड़कियों और एक लड़के के दादा नारसीजो मुकुटुय ने संवाददाताओं से कहा कि वह उनके बचाव की खबर से खुश हैं।

    40 दिनों बाद जंगल में जीवित मिले बच्चे

    कोलंबिया की सेना द्वारा साझा की गई तस्वीरों में चार बच्चों के साथ सैनिकों का एक समूह जंगल के बीच में दिखाई दे रहा है। पेट्रो ने ट्विटर के माध्यम से एक संदेश में कहा कि पूरे देश के लिए एक खुशी की बात है कि बीते 40 दिनों से कोलंबियाई जंगल में खोए हुए चार बच्चे जीवित पाए गए हैं। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि 17 मई को ट्विटर पर खबर फैली थी कि 4 बच्चे जंगल में जीवित मिले हैं, लेकिन उस समय खबर की पुष्टि नहीं थी, इसलिए ट्विटर से उस पोस्ट को हटा दिया गया था।

    वनस्पतियों से बनाए गए आश्रयों में रहे बच्चे

    राष्ट्रपति ने कहा कि इतने अधिक दिनों तक जंगल में रहने के कारण बच्चे कमजोर हो गए हैं, लेकिन डॉक्टर की सहायता से उनके स्वास्थ्य में सुधार कराया जाएगा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे उन्हें देख कर बेहद खुशी हुई क्योंकि बच्चों ने जंगल के बीच में अकेले अपना बचाव किया था। बचाव दल और खोजी कुत्तों के द्वारा बच्चों को ढूंढा गया। रेस्क्यू टीम को बच्चों के पास से कुछ फल मिले हैं। वह सभी जंगल की वनस्पतियों से बनाए गए आश्रयों में रह रहे थे।कोलंबिया की थल सेना और वायु सेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों ने बचाव कार्यों में भाग लिया।