Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के CIDS ने वियतनाम, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के रक्षा अधिकारियों से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:08 PM (IST)

    चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने थाईलैंड में वियतनाम दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के रक्षा अधिकारियों से मुलाकात की। रक्षा सहयोग को व्यापक बनाने समुद्री सहयोग बढ़ाने और सैन्य सहयोग गहरा करने पर चर्चा हुई। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति सुरक्षा और स्थिरता के लिए सामूहिक योगदान की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

    Hero Image
    एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित की रक्षा अधिकारियों से मुलाकात। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (सीआईडीएस) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने थाईलैंड में चल रही चीफ ऑफ डिफेंस कान्फ्रेंस, 2025 से इतर वियतनाम, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। इनमें रक्षा सहयोग को व्यापक बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईडीएस मुख्यालय के अनुसार, ये बहुपक्षीय चर्चाएं रक्षा सहयोग व्यापक बनाने, समुद्री सहयोग बढ़ाने, पेशेवर सैन्य सहयोग गहरा करने और प्रौद्योगिकी, मानवीय सहायता व आपदा राहत में सहयोग सहित साझेदारी के नए क्षेत्रों की खोज पर केंद्रित रहीं।

    बैठकों में क्या हुई बातचीत?

    इन बैठकों में रणनीतिक संवाद को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र व उसके बाहर शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए सामूहिक योगदान की साझा प्रतिबद्धता दोहराई गई।

    इन बैठकों के क्रम में एयर मार्शल दीक्षित ने अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल सैमुअल पापारो के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के झंडों की पृष्ठभूमि में गर्मजोशी से हाथ मिलाकर बैठक को यादगार बनाया।

    चर्चा में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा साझेदारी मजबूत करने पर भारत के फोकस को रेखांकित किया गया। इसमें दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग पर जोर दिया गया, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाना है। ऑपरेशनों से संबंधित अवसरों और संयुक्त पहलों सहित रक्षा सहयोग को मजबूत करने के मार्गों पर भी चर्चा हुई।

    इस कान्फ्रेंस का आयोजन अमेरिका-हिंद प्रशांत कमांड और रायल थाई आ‌र्म्ड फोर्सेज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- रक्षा, साइबर सुरक्षा पर दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का होगा कार्यक्रम, इन क्षेत्रों पर भी होगी बातचीत