एस्ट्रोनॉमर कंपनी की Ex-HR हेड कैबोट ने डाली तलाक की अर्जी, CEO की बाहों में झूमते हुए वीडियो हुआ था वायरल
एस्ट्रोनॉमर कंपनी की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट अपने पति से तलाक लेंगी। उन्होंने इसके लिए अर्जी दाखिल की है। क्रिस्टिन का ये फैसला तब आया जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक कोल्ड कॉन्सर्ट में रोमांटिक होते दिखी थीं। वीडियो में क्रिस्टिन कंपनी के सीईओ एंडी बायरन के साथ नजर आई थीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एस्ट्रोनॉमर कंपनी की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट अपने पति से तलाक लेंगी। उन्होंने इसके लिए तलाक की अर्जी भी दाखिल की है। उन्होंने ये फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कोल्ड कॉन्सर्ट में रोमांटिक होते नजर आई थीं।
दरअसल, जुलाई में मैसाचुसेट्स के गिल्लेट स्टेडियम में एक कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के क्रिस्टिन और बायरन पकड़े गए थे। इस दौरान उन्होंने कैमरे से बचने की कोशिश की थी। बता दें कि एंडी बायरन कंपनी के सीईओ और बॉस हैं।
कंपनी के दोनों अधिकारियों का वीडियो आया था सामने
क्रिस्टिन और बायरन रोमांटिक होते हुए कैमरे में कैद हुए, इस दौरान गायक क्रिस मार्टिन ने मजाक के लहजे में कहा था कि या तो दोनों का अफेयर है या फिर दोनों बेहद शर्मिलें हैं। बता दें कि जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई प्रकार की बहस छिड़ गई।
क्रिस्टिन कैबोट ने दाखिल की तलाक की अर्जी
जैसे ही दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने दोनों के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया। बता दें कि क्रिस्टिन कैबोट की शादी एंड्रयू कैबोट से हुई थी, जो प्रावाटीर रम के सीईओ हैं। इसके साथ ही एंडी बायरन की शादी मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव केरिगन से हुई है।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि क्रिस्टिन ने 13 अगस्त को न्यू हैम्पशायर की पोर्ट्समाउथ कोर्ट में तलाक के लिए दस्तावेज दाखिल किया है। बता दें कि एंड्रयू कैबोट का ये तीसरा तलाक है।
कंपनी ने दोनों कर्मचारियों को लीव पर भेजा
गौरतलब है कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद कंपनी ने आंतरिक जांच शुरू की। इसके बाद दोनों अधिकारियों को कुछ दिनों की लीव पर भेज दिया। कुछ दिनों बाद सीईओ ने त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डिजॉय को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया। बाद में एचआर हेड से कैबोट ने भी इस्तीफा दे दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।