Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश चुनाव आयोग ने आम चुनावों की रूपरेखा का मसौदा तैयार किया, इस हफ्ते की जाएगी घोषणा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:20 AM (IST)

    बांग्लादेश के शीर्ष चुनाव निकाय ने आगामी आम चुनावों के लिए कार्य योजना इस सप्ताह के भीतर घोषित करने की बात कही है। बांग्लादेश में 13वें संसदीय चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने वाले हैं। चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने कहा कि चुनाव की रूपरेखा का मसौदा तैयार किया गया है और इसे जल्द ही अंतिम स्वीकृति के लिए चुनाव निकाय को प्रस्तुत किया जाएगा।

    Hero Image
    बांग्लादेश चुनाव आयोग ने आम चुनावों की रूपरेखा का मसौदा तैयार किया (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश के शीर्ष चुनाव निकाय ने आगामी आम चुनावों के लिए कार्य योजना इस सप्ताह के भीतर घोषित करने की बात कही है। बांग्लादेश में 13वें संसदीय चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने वाले हैं।

    चुनाव की रूपरेखा का मसौदा तैयार किया

    चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने कहा कि चुनाव की रूपरेखा का मसौदा तैयार किया गया है और इसे जल्द ही अंतिम स्वीकृति के लिए चुनाव निकाय को प्रस्तुत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां और प्रशासनिक अधिकारी पहले से ही अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। हमें उम्मीद है कि हम इसे इस सप्ताह के भीतर अंतिम रूप देंगे और प्रकाशित करेंगे। कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताने की कोई आवश्यकता नहीं है।

    अहमद के ये बयान चुनावों को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच आए हैं, जब राष्ट्रीय नागरिक पार्टी के नेताओं ने कहा कि बिना प्रमुख सुधारों और अंतरिम सरकार द्वारा शुरू की गई सुनवाई पूरी किए बिना अगले वर्ष फरवरी में चुनाव होने की संभावना नहीं है।

    एक और अवामी लीग नेता गिरफ्तार

    बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत अवामी लीग नेताओं पर चल रही कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने एक और पार्टी सदस्य शारिफुल इस्लाम को पिछले साल जुलाई में हुए प्रदर्शनों से जुड़े आरोपों में हिरासत में लिया है।

    ढाका मेट्रोपालिटन पुलिस (डीएमपी) की काउंटर टेररिज्म और ट्रांसनेशनल क्राइम (सीटीटीसी) यूनिट ने सोमवार शाम को राजधानी के वारी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक छापे के दौरान अवामी लीग नेता को गिरफ्तार किया।

    शेख हसीना के पूर्व सैन्य सचिव पर यात्रा प्रतिबंध

    ढाका की एक अदालत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पूर्व सैन्य सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सलाहुद्दीन मियाजी और उनके परिवार के तीन सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोपों में यात्रा प्रतिबंध लगा दिया। मियाजी के परिवार के जिन तीन सदस्यों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें उनकी पत्नी नजमा बेगम और बेटियां समीहा सबनम और रईसा सबनम शामिल हैं।

    ढाका मेट्रोपालिटन सीनियर स्पेशल जज कोर्ट के जज जाकिर हुसैन गालिब ने यह फैसला एसीसी के उप निदेशक रेजाउल करीम द्वारा इस संबंध में एक आवेदन प्रस्तुत करने के बाद सुनाया है।