Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में चुनाव की तैयारी तेज, 40 हजार बॉडी कैमरे खरीदने की योजना; जल्द लॉन्च होगा इलेक्शन एप

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:52 AM (IST)

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार आगामी आम चुनावों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 40 हजार बॉडी-वॉर्न कैमरे खरीदने की योजना बना रही है। फरवरी में होने वाले चुनाव के दौरान सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक चुनाव ऐप लॉन्च करने की भी योजना है।

    Hero Image
    फरवरी में होने वाले हैं बांग्लादेश में आम चुनाव (फाइल फोटो)

    एएनआई, ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार आगामी आम चुनावों के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस के लिए कम से कम 40 हजार बॉडी-वॉर्न कैमरे खरीदने की योजना बना रही है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने फरवरी में होने वाले आम चुनाव के दौरान बांग्लादेश के सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाका में एक बैठक में बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को बताया गया कि 40 हजार बॉडी कैमरों की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ये उपकरण हजारों संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा मजबूत करेंगे। अक्टूबर तक बॉडी कैमरे खरीदने का लक्ष्य है ताकि पुलिस अफसरों को एआऊ क्षमताओं समेत उनके प्रमुख फीचर्स का उचित प्रशिक्षण मिले।

    चुनाव एप लॉन्च करने की भी योजना

    इसकी आपूर्ति के लिए जर्मनी, चीन व थाईलैंड की तीन कंपनियों से संपर्क साधा है। चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी इसे सीने पर पहनेंगे। इस पर मोहम्मद यूनुस ने कहा, 'हमें सभी मतदान केंद्रों पर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, चाहे जो भी लागत आए। हमारा लक्ष्य फरवरी के चुनाव को देश के इतिहास का सबसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव बनाना है।'

    एक चुनाव एप लांच करने की योजना है। यह एप फरवरी के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जानकारी, मतदान केंद्रों पर अपडेट और शिकायतें दर्ज करने के लिए इंटरैक्टिव फीचर प्रदान करेगा। मुख्य सलाहकार ने अधिकारियों से एप के लांच को तेज करने और इसे बांग्लादेश के दस करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए उपयोग अनुकूल बनाने का आग्रह किया।

    इस बीच, बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में पत्रकार हेलाल हुसैन कबीर (32) और उसकी मां को कट्टरपंथियों के एक समूह ने बुरी तरह पीटा। पुलिस ने मुख्य आरोपित सोहराब हुसैन (48) को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- 'बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में होंगे आम चुनाव', मोहम्मद यूनुस ने कर दिया एलान