54 साल में पहली बार बांग्लादेश में होने जा रहा कुछ ऐसा! ढाका पहुंचेंगे पाकिस्तान के कारोबारी, जानिए क्या है वजह
बांग्लादेश पहली बार पाकिस्तान के साथ डायरेक्ट ट्रेड शुरू करने जा रहा है। पाकिस्तानी कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ढाका जा रहा है। 54 साल पहले पाकिस्तान से अलग होने के बाद बांग्लादेश का गठन हुआ था। दोनों देशों के रिश्ते काफी तल्ख थे। लेकिन जबसे बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है पाकिस्तान के प्रति उनका प्रेम बढ़ता ही जा रहा है।

एएनआई, ढाका। 54 वर्ष पहले एक स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आने वाले बांग्लादेश में गत अगस्त में शेख हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद पाकिस्तान को लेकर इस देश के रुख में बड़ा बदलाव आया है।
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ लगातार निकटता बढ़ा रही है। हाल ही में दोनों देशों के बीच पहली बार सीधा व्यापार शुरू हुआ है। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दोनों देश अपने संबंधों को प्रगाढ़ करने में जुटे हैं।
ढाका में आयोजित होगी प्रदर्शनी
विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ढाका आ रहा है, जो यहां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शनी ढाका के गुलशन क्लब में लगेगी। दोनों देशों के बीच सीधा व्यापार शुरू होने से कारोबार बढ़ने की संभावना है।'
बता दें कि हिंसक छात्र आंदोलन के चलते गत अगस्त में हसीना सरकार के पतन के बाद अंतरिम सरकार बनी थी। गत दिसंबर में काहिरा में एक सम्मेलन से इतर मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी।
दोनों के बीच कारोबार समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई थी। बता दें कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नौ महीने के खूनी संघर्ष के बाद 1971 में बांग्लादेश बना था। भारत ने मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश की मदद की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।