Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: आसमान में आग का गोला बना हॉट एअर बैलून, ब्राजील में हुए दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत

    By Digital DeskEdited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 09:13 AM (IST)

    ब्राजील के प्रिया ग्रांडे में अचानक एक हॉट एअर बैलून में आग लग गई। हादसे के समय इस बैलून में 21 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 13 लोग बुरी तरह से घायल हैं। इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है।

    Hero Image

    ब्राजील में हॉट एअर बैलून में लगी आग। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। हॉट एअर बैलून में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    रायटर्स के अनुसार, यह हादसा ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य के प्रिया ग्रांडे शहर में हुआ। आसमान में उड़ रहे हॉट एअर बैलून में अचानक आग लग गई, जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'ताकत के जरिए ही शांति आती है', अमेरिकी हवाई हमलों पर इजरायल ने जताई खुशी, नेतन्याहू बोले- थैंक्यू ट्रंप

    बैलून में 21 लोग थे सवार

    शनिवार की सुबह प्रिया ग्रांडे में एक हॉट एअर बैलून ने 21 लोगों के साथ उड़ान भरी। जमीन से कुछ ऊंचाई पर जाते ही बैलून में चिंगारी निकली और इसमें आग लग गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

    हादसे का वीडियो वायरल

    इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हॉट एअर बैलून हवा में आग का गोला बन जाता है। इसके बाद बैलून में सवार सभी लोग एक-एक करके नीचे गिर जाते हैं और बैलून भी राख बनकर नीचे आ जाता है।

    13 लोग घायल

    फायर विभाग के अनुसार, हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 13 लोग बुरी तरह से घायल हैं। इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'ईरान में शांति होगी या फिर विनाश...', परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी अटैक के बाद ट्रंप का देश को संबोधन; बताई हमले की वजह