Video: आसमान में आग का गोला बना हॉट एअर बैलून, ब्राजील में हुए दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत
ब्राजील के प्रिया ग्रांडे में अचानक एक हॉट एअर बैलून में आग लग गई। हादसे के समय इस बैलून में 21 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 13 लोग बुरी तरह से घायल हैं। इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है।

ब्राजील में हॉट एअर बैलून में लगी आग। फोटो- सोशल मीडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। हॉट एअर बैलून में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रायटर्स के अनुसार, यह हादसा ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य के प्रिया ग्रांडे शहर में हुआ। आसमान में उड़ रहे हॉट एअर बैलून में अचानक आग लग गई, जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- 'ताकत के जरिए ही शांति आती है', अमेरिकी हवाई हमलों पर इजरायल ने जताई खुशी, नेतन्याहू बोले- थैंक्यू ट्रंप
बैलून में 21 लोग थे सवार
शनिवार की सुबह प्रिया ग्रांडे में एक हॉट एअर बैलून ने 21 लोगों के साथ उड़ान भरी। जमीन से कुछ ऊंचाई पर जाते ही बैलून में चिंगारी निकली और इसमें आग लग गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
हादसे का वीडियो वायरल
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हॉट एअर बैलून हवा में आग का गोला बन जाता है। इसके बाद बैलून में सवार सभी लोग एक-एक करके नीचे गिर जाते हैं और बैलून भी राख बनकर नीचे आ जाता है।
Moment burning hot air balloon PLUMMETS to ground
— RT (@RT_com) June 21, 2025
Terrifying footage of tragedy in southern Brazil
Officials say at least 8 dead and 2 SURVIVORS pic.twitter.com/Q2bC3qZNWW
13 लोग घायल
फायर विभाग के अनुसार, हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 13 लोग बुरी तरह से घायल हैं। इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें- 'ईरान में शांति होगी या फिर विनाश...', परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी अटैक के बाद ट्रंप का देश को संबोधन; बताई हमले की वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।