Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake: ईरान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से भागे लोग

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:58 AM (IST)

    Iran Earthquake ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार भूकंप 27 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

    Hero Image
    ईरान में आया तेज भूकंप (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, ईरान। ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप 27 किलोमीटर (16.78 मील) की गहराई पर था। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएमएससी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। ईरान में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 

    इससे पहले कब आया था भूकंप?

    वहीं इससे पहले 21 मार्च को झटके मध्य ईरान के इस्फहान प्रांत के नतांज क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। तब ईरान में 5 तीव्रता का भूकंप आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप से कोई हताहत या कोई नुकसान नहीं हुआ था, केवल कई गांवों में कई घरों की खिड़कियां टूट गईं थीं।

    यह भी पढ़ें: ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्र वाले इलाकों में कांपी धरती