स्पेन की खदान में विस्फोट, पांच की मौत; प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने जताया घटना पर शोक
स्पेन के अस्टि्रयन क्षेत्र में सोमवार सुबह एक खदान में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मृतकों के प्रति शोक जताया है। स्पेन के सरकारी प्रतिनिधि ने बताया कि खदान में विस्फोट से आग लग गई। घायलों में से तीन को लेओन शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आइएएनएस,मैड्रिड। स्पेन के अस्टि्रयन क्षेत्र में सोमवार सुबह एक खदान में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मृतकों के प्रति शोक जताया है। स्पेनी सिविल गार्ड ने कहा कि यह घटना स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 9:40 बजे के आसपास हुई। डेगाना कस्बे के समीप सेरेडो माइन की एक मशीन में विस्फोट हो गया।
स्पेन के सरकारी प्रतिनिधि ने बताया कि खदान में विस्फोट से आग लग गई। घायलों में से तीन को लेओन शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल गार्ड अधिकारी, अग्निशमन समेत आपात सेवा और खदान बचाव टीम को दुर्घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।