Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: प्रदर्शनकारियों के निशाने पर पूर्व मिस नेपाल श्रृंखला खातीवाड़ा, पिता रह चुके हैं स्वास्थ्य मंत्री

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:01 AM (IST)

    29 साल की श्रृंखला खातीवाड़ा वह नेपो किड हैं जो इस समय प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। वह नेपाल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी हैं। श्रृंखला खातीवाड़ा मिस नेपाल भी रह चुकी हैं। विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी चुप्पी के लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके इंस्टाग्राम पर अब तक एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स कम हो गए हैं।

    Hero Image
    प्रदर्शनकारियों के निशाने पर पूर्व मिस नेपाल श्रृंखला खातीवाड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)

     डिजिटल डेस्क, काठमांडू। राजनीतिक संकट से जूझ रहे नेपाल में जेन-जी युवाओं के नेतृत्व में सोमवार को भड़का आंदोलन मंगलवार को और उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद व सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा और यहां आगजनी की। वहीं, 29 साल की श्रृंखला खातीवाड़ा वह नेपो किड हैं जो इस समय प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। वह नेपाल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुप्पी के कारण लोग बना रहे निशाना

    श्रृंखला खातीवाड़ा मिस नेपाल भी रह चुकी हैं। विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी चुप्पी के लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके इंस्टाग्राम पर अब तक एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स कम हो गए हैं।

    नेपाल में 'जेन जेड' विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के कारण शुरू हुआ, जिससे हजारों युवा सड़कों पर उतर आए और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा ।

    श्रींखला खातीवाड़ा कौन है?

    29 वर्षीय श्रींखला खातीवाड़ा ऐसी ही एक 'नेपो किड' हैं, जो सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गईं। श्रींखला नेपाल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी हैं। उनकी मां, मुनु सिगडेल खातीवाड़ा, बागमती प्रांत की राज्य संसद की सदस्य हैं।

    2018 में मिस नेपाल वर्ल्ड का खिताब जीता

    श्रींखला ने 2018 में मिस नेपाल वर्ल्ड का खिताब जीता था। उन्होंने उस वर्ष 118 अन्य प्रतियोगियों के साथ मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लिया और सौंदर्य प्रतियोगिता में शीर्ष 12 में पहुंचीं।

    इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या लगातार गिर रही

    विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले उनके दस लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। पिछले कुछ दिनों से उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या लगातार गिर रही है। जहाँ पहले उनके दस लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे, वहीं अब श्रिंखला के इंस्टाग्राम पर सिर्फ़ 9,09,000 फॉलोअर्स हैं।