Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले जनरल मनोज पांडे, BMA पासिंग आउट परेड का किया निरीक्षण

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 01:36 AM (IST)

    अतिरिक्त महानिदेशालय जन सूचना ने एक ट्वीट में कहा कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी में बतौर मुख्य अतिथि शानदार परेड प्रदर्शन के लिये इसमें शामिल कैडेट की सराहना की। साथ ही जनरल पांडे ने प्रधानमंत्री हसीना से शिष्टाचार भेंट भी की।

    Hero Image
    जनरल पांडे ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का किया निरीक्षण

    ढाका, पीटीआई। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और चट्टोग्राम में बांग्लादेश सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे जनरल पांडे ने प्रधानमंत्री हसीना से शिष्टाचार भेंट की। यह सेना प्रमुख के तौर पर बांग्लादेश का उनका दूसरा दौरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल मनोज पांडे ने मैत्री ट्रॉफी प्रदान की

    जनरल मनोज पांडे  बांग्लादेश सैन्य अकादमी (बीएमए) भी गए और पासिंग आउट कोर्स के पुरस्कार विजेताओं को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। अतिरिक्त महानिदेशालय जन सूचना ने एक ट्वीट में कहा कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी में बतौर मुख्य अतिथि शानदार परेड प्रदर्शन के लिये इसमें शामिल कैडेट की सराहना की। भारतीय सेना प्रमुख ने कैडेट से बातचीत की और बीएमए से पासिंग आउट कोर्स के मित्र देशों के सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट के लिए स्थापित बांग्लादेश भारत मैत्री ट्रॉफी प्रदान की।

    पहली ट्राफी इस वर्ष तंजानिया के कैडेट एवर्टन को प्रदान की गई। सेना ने एक बयान में कहा कि यह ट्राफी दिसंबर 2021 में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) देहरादून में स्थापित बांग्लादेश ट्राफी और पदक के बदले में है। सेना प्रमुख 10 जून को आइएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे और बांग्लादेश पदक और ट्राफी प्रदान करेंगे।