Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में हमलों से प्रभावित हिंदू परिवारों के लिए आगे आया इस्कॉन, मुआवजा और पूर्ण पुर्नवास में की मदद

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:08 AM (IST)

    इस्कॉन मंदिर ने बांग्लादेश के रांगपुर जिले के उत्तर गंगाचारा उपजिला में हिंदू घरों पर हुए हमलों से प्रभावित 18 परिवारों के लिए मुआवजा और पूर्ण पुनर्वास की व्यवस्था की है। इस्कॉन ने बताया कि प्रत्येक परिवार को एक बिस्तर पूजा के सभी सामान और एक गीता प्रदान की गई। भारत सरकार ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।

    Hero Image
    इस्कॉन ने 18 हिंदू परिवारों को मुआवजा व पूर्ण पुर्नवास की व्यवस्था की (फाइल फोटो)

     एएनआई, ढाका। इस्कॉन मंदिर ने बांग्लादेश के रांगपुर जिले के उत्तर गंगाचारा उपजिला में हिंदू घरों पर हुए हमलों से प्रभावित 18 परिवारों के लिए मुआवजा और पूर्ण पुनर्वास की व्यवस्था की है।

    प्रत्येक परिवार को दिया गया ये सामान

    इस्कॉन ने बताया कि प्रत्येक परिवार को एक बिस्तर, पूजा के सभी सामान और एक गीता प्रदान की गई।

    खाना पकाने के सामान में 15 किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आटा, एक किलो चीनी, दो लीटर सोयाबीन का तेल, एक लीटर सरसों का तेल, दो नमक के पैकेट, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम मिर्च पाउडर, 200 ग्राम जीरा पाउडर और 200 ग्राम धनिया पाउडर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरागंज के रांगपुर में हुई एक अन्य घटना में इस्कॉन ने रूपलाल रबी दास और उनके दामाद प्रदीप रवीदास के परिवार को भीड़ द्वारा पीटने के मामले में 25 हजार टका का मुआवजा दिया गया है।

    भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया

    शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद को बताया कि बांग्लादेश में 2021 से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ कम से कम 3,582 हिंसा के मामले दर्ज किए गए हैं। भारत सरकार ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।

    ट्यूलिप ने कहा-भ्रष्टाचार की सुनवाई नाटक

    ब्रिटेन में लेबर पार्टी का सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने बांग्लादेश में उनके और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई को नाटक बताया है।

    उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के फर्जी आरोपों को राजनीतिक प्रतिशोध की आग दे रहे हैं। पूर्बाचल के जमीन घोटाले के आरोप में उन्हें फंसाने के लिए पिछले एक साल में यह आरोप बदलते रहे हैं।

    पाक विदेश मंत्री 23 को बांग्लादेश जाएंगे

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशहाक डार पिछले साल शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद पहली बार 23 अगस्त को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ करने को बांग्लादेश जाएंगे।

    डार बांग्लादेश के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन और मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों देश डिप्लोमेटिक पासपोर्ट धारकों व अफसरों को वीजा मुक्त प्रवेश देने पर सहमत हो गए हैं।