G7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तान समर्थकों का कायराना हरकत, इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
इटली के मिलान में कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि हमने इसकी रिपोर्ट देखी है और भारत ने इस मुद्दे को इटली के अधिकारियों के समक्ष उठाया है। जी-7 शिखर सम्मेलन इटली के अपुलिया में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाला है।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
#WATCH | On a statue of Mahatma Gandhi vandalised in Italy's Milan allegedly by pro-Khalistani elements, Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra says, "...We have seen the reports of that and we have taken it up with the Italian authorities. We understand that a suitable… pic.twitter.com/9TTYzViRvv
— ANI (@ANI) June 12, 2024
इटली में भारतीय राजदूत ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले पर अब इटली में भारतीय राजदूत वाणी राव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना ब्रिंडिसि नामक शहर में हुई, जो दक्षिणी इटली में है। उन्होंने बताया कि हमनें अपनी चिंताओं को तुरंत अधिकारियों के समक्ष उठाया है। हमने उनसे इस मामले में शामिल जिम्मेदार लोगों का पता लगाने का भी निवेदन किया है। भारतीय राजदूत के मुताबिक, स्थानीय कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है।#WATCH | On a news report of the bust of the Mahatma Gandhi statue being vandalized by some khalistani extremists, India's ambassador to Italy Vani Rao says, "The incident was in a town called Brindisi, which is in southern Italy. The Italian local authorities have taken action… pic.twitter.com/6qwV9OPAUS
— ANI (@ANI) June 12, 2024