Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया में लिबरल सरकार, राष्ट्रपति चुने गए ली जे-म्यांग; मून सू ने मानी हार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:30 AM (IST)

    दक्षिण कोरिया के लिबरल विपक्षी उम्मीदवार ली जे-म्यांग को बुधवार को राष्ट्रपति चुन लिया गया। उन्हें बुधवार को ही राष्ट्रपति पद की शपथ दिला दी जाएगी। यह चुनाव यूं सूक येओल के निष्कासन के कारण हो रहा है। यूं सूक येओल एक रूढ़िवादी हैं जो दिसंबर में मार्शल लॉ लगाने के अपने अल्पकालिक प्रयास के कारण विद्रोह के आरोपों पर एक विस्फोटक मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

    Hero Image
    दक्षिण कोरिया में लिबरल सरकार, राष्ट्रपति चुने गए ली जे-म्यांग (फोटो- रॉयटर)

     एपी, सियोल। दक्षिण कोरिया के लिबरल विपक्षी उम्मीदवार ली जे-म्यांग को बुधवार को राष्ट्रपति चुन लिया गया। उन्हें बुधवार को ही राष्ट्रपति पद की शपथ दिला दी जाएगी। बचपन में मजदूरी करने से लेकर राष्ट्रपति पद तक पहुंचने की उनकी जीवन यात्रा प्रेरणादायक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यून सुक योल के मार्शल लॉ लगाने के बाद राजनीति आया था भूचाल

    म्यांग की जीत से दक्षिण कोरिया में पिछले कई महीनों से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल का दौर थमेगा। इस वर्ष की शुरुआत में देश में मार्शल लॉ लगाने के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति यून सुक योल को अप्रैल में पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद यह चुनाव कराया गया।

    मून ने हार स्वीकार कर ली है

    चुनाव आयोग के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार 99.2 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी है। ली जे-म्यांग को 49.3 प्रतिशत वोट मिले हैं। कंजरवेटिव उम्मीदवार किम मून सू को लगभग 42 प्रतिशत वोट मिले। मून ने हार स्वीकार कर ली है और म्यांग को चुनाव जीतने के लिए बधाई दी है।

    मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ

    दक्षिण कोरिया में मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ। इसके बाद देश के तीन प्रमुख टीवी चैनलों केबीएस, एमबीसी और एसबीएस द्वारा किए गए एक्जिट पोल में म्यांग को 51 प्रतिशत से ज्यादा मत मिलने का अनुमान लगाया। पीपीपी उम्मीदवार मून को करीब 39 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया है। म्यांग ग्योंगगी प्रांत के गवर्नर और सियोंगनाम शहर के मेयर रह चुके हैं।

    कंजरवेटिव उम्मीदवार ने पहले ही मान ली थी हार

    मुख्य कंजरवेटिव उम्मीदवार किम मून सू ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली थी। पीपुल पावर पार्टी (पीपीपी) के उम्मीदवार किम मून सू ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि वह लोगों की पंसद को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं और चुनाव जीतने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी ली जे-म्यांग केा बधाई देते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner