Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस, हिंदू समुदाय को दी शुभकामनाएं

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:18 AM (IST)

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। वहीं यूनुस ने कहा कि किसी भी सरकार को नागरिकों को उनके मौलिक संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का अधिकार नहीं है।

    Hero Image
    बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। यूनुस ने कहा कि किसी भी सरकार को नागरिकों को उनके मौलिक संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का अधिकार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद यूनुस ने कही ये बात

    मोहम्मद यूनुस कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा का पालन करता हो, चाहे वह अमीर हो या गरीब, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण नागरिक है। संविधान में नागरिकों के सभी अधिकारों की गारंटी दी गई है।

    हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों पर हमलों की बार-बार हुई घटनाओं को लेकर व्यापक चिंताओं के बीच उन्होंने कहा कि पूरा देश एक व्यापक परिवार है। सरकार सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    नये बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य नागरिकों का सम्मान है

    यूनुस ने कहा कि नये बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करना है। उन्होंने एक ऐसे देश के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया जहां लोगों को अपने धार्मिक त्योहार मनाने के लिए किसी अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता न पड़े।

    37 कंपनियां बांग्लादेश से भारत को हिल्शा मछली निर्यात करेंगी

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को एक घोषणा में कहा कि बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 37 कंपनियों के पक्ष में कुछ शर्तों के साथ भारत को 1,200 टन हिल्शा मछली के निर्यात को मंजूरी दे दी है। निर्यात की अवधि 16 सितंबर से पांच अक्टूबर, 2025 तक निर्धारित की गई है।

    हिल्सा मछली के निर्यात के लिए लगाई गई शर्तें

    बांग्लादेश सरकार द्वारा हिल्सा मछली के निर्यात के लिए लगाई गई शर्तें हैं कि निर्यात नीति 2024-27 के नियमों और विनियमों का पालन किया जाना चाहिए। प्रति किलोग्राम हिल्शा का निर्यात मूल्य कम से कम 12.5 अमेरिकी डॉलर होना चाहिए।