Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव स्ट्रीम के दौरान टिकटॉक इंफ्लूएंसर की हत्या, ब्यूटी सैलून में घुसा हत्यारा और फिर...

    Updated: Thu, 15 May 2025 01:53 PM (IST)

    स्थानीय पुलिस ने बताया है कि 23 साल की वेलेरिया मार्केज की एक व्यक्ति ने हत्या कर दी है। मेक्सिको के जलिस्को के गुआडालाजारा शहर में हत्यारा गिफ्ट देने के बहाने उसके ब्यूटी सैलून में घुस गया और फिर उस पर गोली चला दी। इस घटना का फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है।

    Hero Image
    लाइव स्ट्रीम के दौरान टिकटॉक इफ्लुएंसर की हत्या (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, मेक्सिको। मेक्सिको से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मेक्सिको में टिकटॉक पर लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय पुलिस ने बताया है कि 23 साल की वेलेरिया मार्केज की एक व्यक्ति ने हत्या कर दी है। मेक्सिको के जलिस्को के गुआडालाजारा शहर में हत्यारा गिफ्ट देने के बहाने उसके ब्यूटी सैलून में घुस गया और फिर उस पर गोली चला दी।

    टेबल पर बैठी दिखी इनफ्लुएंसर

    घटना के समय मार्केज अपने ब्लॉसम द ब्यूटी लाउंज सैलून से लाइवस्ट्रीम कर रही थीं, जिसकी एक क्लिप RT में X की तरफ से शेयर की गई थी। फुटेज में, टिकटॉकर को एक टेबल पर बैठे हुए, एक खिलौना पकड़े हुए और अपने फ़ॉलोअर्स से बात करते हुए देखा गया। घटना से कुछ सेकंड पहले, उन्हें यह कहते हुए सुना गया, 'वे आ रहे हैं। इससे पहले कि बैकग्राउंड में एक आवाज ने पूछा,  'अरे, वेले?'

    हां, मार्केज ने लाइव स्ट्रीम पर आवाज बंद करने से ठीक पहले जवाब दिया। कुछ समय बाद, बैकग्राउंड में शॉट्स सुनाई देते हैं, जब मार्केज टेबल पर गिरने से पहले अपनी पसलियों को पकड़ती हैं। एक व्यक्ति उनका फोन उठाता हुआ दिखाई देता है, जिसका चेहरा वीडियो समाप्त होने से पहले लाइवस्ट्रीम पर कुछ देर के लिए दिखाई देता है।

    पहली मारी गोली फिर चेहरा दिखा

    इस घटना के तुरंत बाद ही गोली चलने की आवाज आई। एक शख्स ने उनका फोन उठाया और लाइव स्ट्रीम पर कुछ देर के लिए उनका चेहरा भी दिखाया और फिर लाइम स्टीम को खत्म कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान दुम दबाकर भाग गया और सीजफायर की भीख मांगने लगा', अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी ने PAK की खोली पोल

    comedy show banner