Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में फेसबुक, एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन, Youtube और WhatsApp पर भी प्रतिबंध

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    नेपाल सरकार ने फेसबुक वॉट्सऐप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। यह फैसला सोशल मीडिया कंपनियों के पंजीकरण में दिलचस्पी न दिखाने के बाद लिया गया है। सरकार ने कंपनियों को रजिस्टर करने के लिए पहले अल्टीमेटम दिया था।

    Hero Image
    नेपाल ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को रजिस्टर करने के लिए अल्टीमेटम दिया था

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में फेसबुक, वॉट्सऐप और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया गया है। नेपाल की सरकार ने टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को रजिस्टर करने के लिए अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। डेडलाइन पूरी होने के बाद सरकार ने इन्हें बैन करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकटॉक ने कर लिया था रजिस्टर

    गुरुवार को हुई बैठक में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, मंत्रालय के अधिकारियों, नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, दूरसंचार ऑपरेटरों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया। इस बैठक में यह निर्णय लिया कि सभी अपंजीकृत प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

    अभी नेपाल में वाइबर, टिकटॉक, वीटॉक और निंबज़ जैसे प्लेटफॉर्म पंजीकृत हैं, जबकि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी का मामला प्रोसेस में हैं। फेसबुक, ट्विटर (एक्स) और वॉट्सऐप जैसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म ने अभी तक पंजीकरण शुरू नहीं किया है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध पूरे देश में लागू होगा।

    ये प्लेटफॉर्म हो गए बैन

    दरअसल नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में घरेलू या विदेशी मूल के ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अनिवार्य रूप से सूचीबद्ध करने और अवांछित सामग्री का मूल्यांकन और निगरानी करने को कहा था। इसके बाद कैबिनेट ने 7 दिन का अल्टीमेटम जारी किया था।

    फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप , ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर सहित अन्य सभी प्रमुख सोशल मीडिया और संचार प्लेटफॉर्म क्लबहाउस, रंबल, एमआई वीडियो, एमआई वाइके, लाइन, इमो, जालो, सोल और हमरो पैट्रो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लागू होगा।

    यह भी पढ़ें- अब नेपाल और भूटान के लोग बिना पासपोर्ट या वीजा के आ सकेंगे भारत, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

    comedy show banner
    comedy show banner