Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'ये देश नहीं मिटने दूंगा...', ब्राजील में भी ऑपरेशन सिंदूर की धूम, डांस के साथ हुआ पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:40 AM (IST)

    PM Modi in Brazil प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच चुके हैं। रियो डी जनेरियो में उनका भव्य स्वागत हुआ। वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जहां वे ब्राजील रूस चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें शांति सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य जैसे विषय शामिल हैं।

    Hero Image
    ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो में पीएम मोदी का भव्य स्वागत। फोटो- एक्स

    एएनआई, रियो डी जनेरियो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के चौथे पड़ाव में ब्राजील पहुंच चुके हैं। ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो में पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ है। पीएम चार दिन ब्राजील में बिताएंगे। इस दौरान वो 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवासी भारतीयों ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीत के साथ ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। खास बात यह है कि इस डांस परफॉर्मेंस की थीम ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित थी, जिसमें "ये देश नहीं मिटने दूंगा" गाने पर लोग थिरकते नजर आए।

    यह भी पढ़ें- Elon Musk Political Party: अब राजनीति के अखाड़े में उतरे मस्क, ट्रंप को सीधी टक्कर देने के लिए नई पार्टी का किया एलान

    ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

    बता दें कि आज और कल यानी 6-7 जुलाई को ब्राजील में 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन देखने को मिलेगा। इस सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी इन देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं।

    कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

    ब्रिक्स की बैठक में पीएम मोदी कई बड़े मुद्दे उठा सकते हैं। मसलन शांति, सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और फाइनेंस से जुड़े मामले पीएम मोदी की लिस्ट में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिनपर ब्रिक्स में चर्चा हो सकती है।

    9 जुलाई को जाएंगे नामीबिया

    ब्राजील का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को अफ्रीकी देश नामीबिया का रुख करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन में 5 देशों के दौरे पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हार से बौखलाई बीजेपी...', AAP MLA चैतर वसावा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज