रूस ने यूक्रेन पर किया भीषण हमला, दागे 100 से अधिक ड्रोन और 150 बम; अब अमेरिका जेलेंस्की को देगा हथियार
रूसी सेना ने मंगलवार को यूक्रेन के जपोरिजिया शहर पर बड़े हमले किए। रूसी सैनिकों ने 100 से अधिक ड्रोन और लगभग 150 ग्लाइड बम दागे। जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा पिछले दो हफ्तों में रूस ने 3500 से अधिक ड्रोन 2500 से अधिक शक्तिशाली ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें यूक्रेन के अंदर दागी हैं। जेलेंस्की ने यूरोपीय एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत जताई।

रॉयटर, कीव। रूसी सेना ने मंगलवार को यूक्रेन के जपोरिजिया शहर पर बड़े हमले किए। रूसी सैनिकों ने 100 से अधिक ड्रोन और लगभग 150 ग्लाइड बम दागे। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि अन्य यूक्रेनी शहरों पर भी हमले हुए हैं।
जेलेंस्की ने यूरोपीय एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत जताई
उन्होंने यूरोपीय नेताओं से यूरोप को सुरक्षित बनाने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत जताई है। यूकेन ने भी जवाबी हमले किए हैं। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने पश्चिमी रूस के सारातोव क्षेत्र में तेल रिफाइनरी पर रात के समय हमला किया।
जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा, पिछले दो हफ्तों में रूस ने 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 से अधिक शक्तिशाली ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें यूक्रेन के अंदर दागी हैं। समय आ गया है कि हम यूरोप की संयुक्त सुरक्षा बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली से करें। इसके लिए तकनीकें उपलब्ध हैं। सभी भागीदारों को मजबूत कार्रवाई करनी होगी।
रूसी ग्लाइड बम को लड़ाकू विमानों से ऊंचाई से गिराया जाता है
गौरतलब है कि रूसी ग्लाइड बम को लड़ाकू विमानों से ऊंचाई से गिराया जाता है। ग्लाइड बम के खिलाफ यूक्रेन के पास कोई प्रभावी उपाय नहीं है।जेलेंस्की ने लिखा, जब तक रूस को सचमुच भारी नुकसान नहीं होगा—खासकर आर्थिक नुकसान—तब तक वह सच्ची कूटनीति और युद्ध के अंत से बचता रहेगा।
क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने कहा कि रूसी सेना ने मल्टीपल रॉकेट लांच सिस्टम से 10 हमले किए, जिससे 10 अपार्टमेंट इमारतें और 12 निजी घर क्षतिग्रस्त हो गए।
रूसी बमबारी ने 20 से अधिक भवनों को निशाना बनाया
रूसी बमबारी ने 20 से अधिक भवनों को निशाना बनाया, जिससे आग लग गई। हमले में जपोरिजिया में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हमले में चार बच्चे सहित 20 लोग घायल हैं। कई स्थानों पर आग लग गई। इस बीच मायकोलाइव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यूकेन के सैन्य कमांडर ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को हटाया
यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने यूक्रेन की जमीन पर रूस का कब्जा होने के बाद दो वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया है। शीर्ष कमांडर ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने पिछले दो सप्ताह में 17वीं और 20वीं सेना कोर के प्रभारी दो अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है।
वोलोदिमीर सिलेंको के नेतृत्व में 17वीं सेना कोर की टीम जपारिजिया क्षेत्र में तैनात थी, जहां यूक्रेनी सेना ने निप्रो नदी के तट पर एक गांव पर नियंत्रण खो दिया है। मैक्सिम कितुहिन के नेतृत्व में 20वीं सेना कोर पूर्वी डोनेस्क क्षेत्र के पास तैनात थी, जहां रूसी सेना ने कई गांवों पर कब्जा किया है।
जेलेंस्की को समझौता करना होगा : ट्रंप
राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन जा रहे ट्रंप ने वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए जेलेंस्की को समझौता करना होगा'', हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका आशय क्या था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लड़ाई के लिए दोनों पक्षों को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि यूरोप को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए।
ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को हथियार सहायता को दी मंजूरी
ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन के लिए अमेरिकी हथियार सहायता के पहले पैकेज को मंजूरी दे दी गई है। इसे जल्द भेजा जा सकता है। इसके तहत वाशिंगटन कीव को हथियार भेजना फिर से शुरू कर रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार सहयोगियों के साथ एक नए वित्तीय समझौते के तहत सहायता भेजी जाएगी।
यह अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा नाटो देशों से प्राप्त धनराशि का उपयोग करके यूक्रेन को अमेरिकी भंडार से हथियार आपूर्ति करने के लिए विकसित की गई नई प्रणाली का पहला प्रयोग है।
सूत्रों ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत 50 करोड़ डॉलर के दो शिपमेंट को मंजूरी दे दी है। अब तक, ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को हथियार या तो बेचे हैं या अनुदान के तौर पर दिया है।
यह भी पढ़ें- चीन ने रूसी तेल आयात पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव को किया खारिज, कहा- प्रतिबंधों से जटिल होते हैं मुद्दे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।