Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया: 65 फीट चौड़े सिंकहोल में गिरे बाइक चालक की हुई मौत, 17 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 09:22 AM (IST)

    साउथ कोरिया के सियोल में सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा सिंकहोल हो जाने की वजह से एक बाइक सवार उसी में समा गिया जिसे 17 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ढूंढ लिया गया। हालांकि उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है। यह पूरी घटना बाइक के पीछे आ रही एक कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई। बाइक से पहले एक कार गड्ढे में जाने से बची थी।

    Hero Image
    सिंकहोल में गिरने से व्यक्ति की मौत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया के सियोल में एक सड़क पर अचानक बने सिंकहोल की वजह से एक मोटरसाइकिल चालक उसमे समा गया था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। आखिरकार बाइक चालक को इस बड़े गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसकी मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे घटी घटना?

    सियोल के अधिकारियों ने बताया कि बाइक चालक के सिंकहोल में गिरने के बाद से रात भर गहन खोज की गई, जिसके बाद उसे मृत पाया गया। बीबीसी के अनुसार, 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को मंगलवार दोपहर को मृत पाया गया, जब वो गाड़ी चलाते हुए सिंकहोल में समा गया था।

    गैंगडोंग फायर स्टेशन के अनुसार, सिंकहोल की चौड़ाई और गहराई लगभग 65 फीट थी। सोमवार को शाम 6.30 बजे सियोल के गैंगडोंग जिले के एक चौराहे के पास सड़क पर अचानक सिंकहोल बन गया था, जिसमें एक बाइक सवार समा गया था।

    कार बची, लेकिन समा गया बाइक वाला

    जब ये घटना घटी उसी दौरान एक कार के डैशकैम में ये सबकुछ रिकॉर्ड हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार उस सिंकहोल में जाने से बच जाती है और कार के पीछे ये बाइक सवार था, जो उसी में समा जाता है। अधिकारियों ने संदेह जाता कि पानी की मुख्य पाइप टूटने की वजह से सड़क ढह गई होगी।

    घटनास्थल पर पानी और मिट्टी होने की वजह से बचावकर्मियों को सर्च ऑपरेशन चलाने में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही थी। फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, घटनास्थल से पानी और मिट्टी हटाने के लिए भारी उपकरण तैनात करने के बाद ही हम उस व्यक्ति को खोज पाने में सफल हुए।

    9000 दमकल कर्मी... 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, मगर नहीं बुझ रही दक्षिण कोरिया में लगी भीषण आग; अब तक 16 की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner