South Korea: दक्षिण कोरियाई वायुसेना ने अपने ही इलाके में गिरा दिए बम, कई घर हुए क्षतिग्रस्त; 15 लोग घायल
वायु सेना और अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को पोचेन में सैन्य अभ्यास के दौरान गलती से एक नागरिक जिले पर आठ बम गिरा दिए जिससे 15 लोग घायल हो गए और घरों और एक चर्च को नुकसान पहुंचा। अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 15 लोग घायल हो गए जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

रॉयटर, पोचेन। दक्षिण कोरियाई वायुसेना के लड़ाकू जेट ने पोचेन में सैन्य अभ्यास के दौरान नागरिक क्षेत्र में दुर्घटनावश बम गिरा दिए जिससे मकान और एक चर्च क्षतिग्रस्त हो गया और 15 लोग घायल हो गए।
दो लोग गंभीर रूप से घायल
अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चूक का पता चलने तक अधिकारी लाइव-फायर अभ्यास निलंबित कर देंगे। अधिकारी ने कहा कि सोमवार से शुरू दक्षिण कोरियाई एवं अमेरिकी सैन्य अभ्यास पर इस घटना का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सियोल से 40 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर कोरिया की सीमा पर स्थित है। दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने कहा कि ज्वाइंट लाइव-फायर एक्सरसाइज के दौरान दो केएफ-16 जेट से 225 किलो के आठ एमके 82 बम शूटिंग रेंज से बाहर गिरा दिए गए।
बम से हुई क्षति के लिए हमें खेद है- सेना
वायुसेना ने कहा कि बम से हुई क्षति के लिए हमें खेद है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। एक सैन्य अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पायलट द्वारा गलत कोआर्डिनेट में प्रवेश करने के कारण यह दुर्घटना हुई है। दोनों जेट ने चार-चार बम गिराए और सभी विस्फोट कर गए।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।