Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुडान में अचानक ढह गई सोने की खदान, हादसे में 11 लोगों की मौत और 7 घायल

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:56 AM (IST)

    Sudan Gold Mine Collapse सूडान में सोने की खदान ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है और 7 घायल हो गए। यह दुर्घटना उत्तरपूर्वी सूडान में हुई। सरकारी मिनरल रिसोर्स कंपनी के अनुसार रेड सी स्टेट के अटबारा और हया शहरों के बीच होउइद इलाके में स्थित केर्श अल-फील खदान में यह हादसा हुआ। सुरक्षा कारणों से खदान को पहले बंद करने का आदेश दिया गया था।

    Hero Image
    सुडान में सोने की खदान ढहने से 11 की मौत। फाइल फोटो

    आईएएनएस, खार्तूम। सुडान में सोने की खदान ढहने (Sudan Gold Mine Collapse) से लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग बुरी तरह से घायल हैं। यह हादसा उत्तरपूर्वी सुडान में हुआ है। सुडान की सरकारी मिनरल रिसोर्स कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनरल रिसोर्स कंपनी के अनुसार, रेड सी स्टेट के अटबारा और हया शहरों के बीच होउइद इलाके में केर्श अल-फील खदान मौजूद है। यह सोने की खदान है, जिसमें हादसे के दौरान कई मजदूर कार्यरत थे।

    यह भी पढ़ें- भारत-UAE के संबंधों को मजबूती, वीजा ऑन अराइवल सुविधा में हुआ विस्तार; भारतीय यात्रियों को बड़ी राहत

    खदान बंद करने का दिया था आदेश

    कंपनी का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खदान को पहले ही बंद करने का आदेश दिया गया था। बाद में खनिकों ने सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी नियमों का पालन करने का दावा किया। साथ ही खदान की खनन गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा मानकों में सुधार करने का भरोसा जताया था।

    कंपनी के अनुसार,

    खदान में काम बंद करवा दिया गया था। साथ ही खनिकों को चेतावनी दी गई थी कि इस इलाके में खनन गतिविधियां जारी रखने से जान का खतरा हो सकता है।

    पहले भी हो चुके हैं हादसे

    बता दें कि सुडान के कुल सोने के उत्पादन में इस खदान का बेहद अहम योगदान है। हालांकि खदान के आसपास के इलाकों में अक्सर सुरक्षा मानकों को ताक पर रख दिया जाता है, जिससे यहां हादसे आम हो गए हैं।

    UAE पर लगते हैं आरोप

    सुडान के अधिकारियों और NGO सूत्रों का कहना है कि सुडान सोने का यह सारा कारोबार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) माध्यम से करता है। वहीं, UAE पर सुडान की रैपिड सपोर्ट फोर्सिस (RSF) को हथियार देने का आरोप लगता रहा है, लेकिन UAE ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।

    यह भी पढ़ें - 'बम पहाड़ को मक्खन की तरह चीर गया', ट्रंप ने बताया B-2 स्टील्थ फाइटर ने ईरान में कैसे मचाई तबाही