Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल की अंतरिम पीएम बनते ही एक्शन में सुशीला कार्की, हिंसा और भ्रष्टाचार की जांच के लिए बड़ा एलान

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:54 PM (IST)

    नेपाल में जेन-जी के भारी विरोध के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों और जेनरेशन जेड विरोध समूह के बीच सहमति बनी। कमान संभालते ही कार्की एक्शन में आईं। उन्होंने हिंसा प्रकरण की जांच के लिए न्यायिक आयोग और भ्रष्टाचार की जांच के लिए भ्रष्टाचार निवारक आयोग का गठन करने का निर्णय लिया।

    Hero Image
    नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में जेन-जी के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को शुक्रवार को नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों और जेनरेशन जेड विरोध समूह के प्रतिनिधियों के बीच आम सहमति के आधार पर कार्की के नाम पर सहमति बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सब के बीच कमान संभालते ही कार्की एक्शन में नजर आईं। उन्होंने दो आयोग गठन करने का निर्णय लिया है। पहला न्यायिक आयोग जो हिंसा प्रकरण की जांच करेगा और दूसरा, भ्रष्टाचार निवारक आयोग जो भ्रष्टाचार की जांच करेगा।

    संसद भंग की औपचारिका पूरी करने की सिफारिश

    अंतरिम पीएम कार्की संसद भंग करने की औपचारिकता पूरी करने के लिए सिफारिश करेंगी, जिस पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल हस्ताक्षर करेंगे। अभी सिंह दरबार के एक कमरे में अस्थाई कार्यालय बनाया गया है।

    मार्च में हो सकती है चुनाव कराने की सिफारिश

    इसके अलावा, मंत्रिमंडल सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है और मंत्रियों के नाम कार्की तय करेंगी। वहीं, मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कराने की सिफारिश की जा सकती है क्योंकि अंतरिम सरकार का कार्यकाल 6 महीने का है।

    ओली ने देश में कई दिनों तक चले भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में पद छोड़ दिया था। नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनकर इतिहास रचने वाली कार्की को एक संक्रमणकालीन सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है, जिसका काम नए चुनाव आयोजित करना और राजनीतिक स्थिरता बहाल करना है।

    यह भी पढ़ें- सात घंटे की मैराथन बैठक में निकला कार्की को PM बनाने का रास्ता, राष्ट्रपति पौडेल ने दिलाई शपथ