Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाईलैंड: लग्जरी विला में चल रहा था अवैध ऑनलाइन लोन रैकेट, 26 चीनी नागरिक गिरफ्तार

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:15 PM (IST)

    थाई पुलिस ने पटाया में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो अवैध ऑनलाइन लोन का कारोबार चला रहे थे। एक लग्जरी पूल विला पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    लग्जरी विला में चल रहा था अवैध ऑनलाइन लोन रैकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाई पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर आरोप है कि वे थाईलैंड में अवैध ऑनलाइन लोन कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने पटाया शहर के एक लग्जरी पूल विला में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में 25 पुरुष और एक महिला शामिल है। जांच में पता चला है कि कुछ लोग पर्यटक और छात्र वीजा की समयसीमा खत्म होने के बाद भी देश में रह रहे थे।

    क्या-क्या हुआ बरामद?

    इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 53 मोबाइल, चीनी भाषा में लिखे कई दस्तावेज और करीब 80 हजार थाई बहत (लगभग 2500 अमेरिकी डॉलर) नकद बरामद किए। पुलिस का मानना है कि यह रकम और सामान इस अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।

    बिना अनुमति के चला रहे थे कारोबार

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये लोगबिना अनुमति के क्रेडिट कारोबार चला रहे थे और थाईलैंड में गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे थे। सभी आरोपियों पर अनधिकृत क्रेडिट कारोबार और गैरकानूनी तरीके से काम करने के आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    वापस लौट रहे 'Crew-10' के अंतरिक्ष यात्री, SpaceX के कैप्सूल से समुद्र पर उतरने का प्लान; कितने घंटे का होगा सफर?