Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्सिकन टिकटॉक इन्फ्लुएंसर की बेरहमी से हत्या, पति, 2 बच्चों सहित पिकअप ट्रक में मिली Esmeralda Ferrer Garibay की लाश

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:49 PM (IST)

    डिजिटल क्रिएटर एस्मेराल्डा फेरर गैरीबे और उनका परिवार मैक्सिको में एक पिकअप ट्रक में मृत पाया गया। पुलिस को शक है कि यह हत्या कार्टेल हिंसा से जुड़ी हो सकती है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हत्या में इस्तेमाल किया गया ट्रक एक ऑटो रिपेयर की दुकान से गुजरा था जहां खून के धब्बे और अन्य सबूत मिले।

    Hero Image
    टिकटॉक इन्फ्लुएंसर एस्मेराल्डा फेरर गैरीबे की परिवार सहित हत्या (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टिकटॉक इन्फ्लुएंसर एस्मेराल्डा फेरर गैरीबे और उनका परिवार 22 अगस्त को मैक्सिको के ग्वाडलहारा के सैन एंड्रेस इलाके में एक पिकअप ट्रक में मृत पाया गया।

    ट्रक में फेरर गैरीबे और उनके 36 साल के पति रॉबर्टो कार्लोस गिल लिसिया के साथ उनका 13 साल के बेटा और उनकी 7 वर्षीय बेटी रेजिना की लाश प्लास्टिक के बैग में लिपटी हुई मिली। पुलिस टिकटॉक इन्फ्लुएंसर और उनके परिवार की हत्या को कार्टेल हिंसा से जोड़कर देख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCTV फुटेज से हाथ लगे सबूत

    लैटिन टाइम्स से मिली सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ट्रक का पता लगाया और उन्हें पता चला कि ये पिकअप ट्रक एक ऑटो रिपेयर की दुकान से होकर गुजरा था। दुकान पर पुलिस को खून के धब्बे, गोलियों के खोखे और अन्य बैलिस्टिक सबूत भी मिले।

    टिकटॉक इन्फ्लुएंसर की परिवार सहित हत्या

    पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर जानकारी मिली है कि इन्फ्लुएंसर एस्मेराल्डा फेरर गैरीबे के पूरे परिवार की हत्या दुकान पर ही की गई थी, उसके बाद उन्हें किसी दूसरी जगह पर ले जाया गया जहां शवों को पिकअप ट्रक में डाल दिया गया।

    हालांकि अभी फोरेंसिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है, रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि करते हैं कि उनकी हत्या उसी की गई थी।

    जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने ऑटो रिपेयर की दुकान के दो वर्कर को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान हेक्टर मैनुअल वाल्डिविया मार्टिनेज और एल चिनो के रूप में हुई है। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को रिहा कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Video: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, दो लोगों की मौत और 19 घायल

    comedy show banner