Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेख हसीना और उनकी भतीजियों के खिलाफ जांच शुरू, आवासीय भूखंड घोटाले से जुड़ा है मामला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:45 PM (IST)

    शेख हसीनाउनकी भतीजी अजमीना सिद्दीक और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक सहित 17 अन्य के खिलाफ कथित आवास भूखंड घोटाले में भ्रष्टाचार करने के मामले में बुधवार को ढाका की एक अदालत में शिकायतकर्ता के बयानों के साथ मुकदमा शुरू हुआ। द डेली स्टार समाचार पत्र के अनुसार एंटी-करप्शन कमीशन (एसीसी) की सहायक निदेशक एफनान जन्नत केया ने ढाका के विशेष न्यायालय-4 के न्यायाधीश मोहम्मद रबीउल आलम के समक्ष गवाही दी।

    Hero Image
    शेख हसीना और उनकी भतीजियों के खिलाफ जांच शुरू (फाइल फोटो)

     पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी भतीजियां आजमीना सिद्दीक और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक समेत उनके 17 सहयोगियों के खिलाफ आवासीय भूखंड घोटाले में भ्रष्टाचार की पड़ताल बुधवार को ढाका की एक अदालत में शुरू हुई। इस दौरान शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     एंटी-करप्शन कमीशन के अधिकारी ने दी गवाही

    द डेली स्टार समाचार पत्र के अनुसार एंटी-करप्शन कमीशन (एसीसी) की सहायक निदेशक एफनान जन्नत केया ने ढाका के विशेष न्यायालय-4 के न्यायाधीश मोहम्मद रबीउल आलम के समक्ष गवाही दी।

    17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए

    इससे पहले, एसीसी के उप निदेशक व एक अन्य भ्रष्टाचार मामले के शिकायतकर्ता मोहम्मद सलाउद्दीन ने न्यायाधीश आलम के समक्ष एक अन्य मामले में बयान दिया जिसमें हसीना, शेख रेहाना और ट्यूलिप सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

    लंदन के हैम्पस्टेड और हाईगेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्यूलिप सिद्दीक ने इस वर्ष की शुरुआत में अपने परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ट्रेजरी मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

    42 वर्षीय राजनीतिज्ञ ने लगाए आरोप

    लगातार गलत कामों के आरोपों से इनकार करने वाली 42 वर्षीय राजनीतिज्ञ ने ढाका में मोहम्मद युनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर उनका नाम बदनाम करने के लिए एक सुनियोजित ''कीचड़ उछालने के अभियान'' का आरोप लगाया है।

    दैनिक बांग्ला पत्र प्रथम आलो ने रिपोर्ट किया कि 11 अगस्त को 77 वर्षीय हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद जाय और बेटी सैमा वाजेद पुतुल के खिलाफ भूखंड आवंटन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में तीन अन्य मामलों में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई।

    एंटी-करप्शन निकाय ने इस मामले में कड़ी आलोचना की

    एंटी-करप्शन निकाय ने 12 से 14 जनवरी के बीच हसीना, उनके परिवार के सदस्यों और 23 अन्य के खिलाफ पूर्वाचल न्यू टाउन परियोजना के तहत भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए छह मामले दर्ज किए। पूर्व प्रधानमंत्री हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने मोहम्मद युनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर उनके खिलाफ ''बनाए गए'' मामलों को रचने के लिए कड़ी आलोचना की।

    हसीना और उनके परिवार पर छह मामलों में आरोप लगाए

    एक्स पोस्ट पर उनकी ये टिप्पणियां उस समय आईं जब 31 जुलाई को एक बांग्लादेशी अदालत ने हसीना, उनके बेटे वाजेद, बेटी सैमा वाजेद पुतुल व कई अन्य के खिलाफ एंटी-करप्शन कमीशन (एसीसी) के छह मामलों में आरोप लगाए। अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए व गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए बुधवार की तारीख तय की।