Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपित की पुलिस स्टेशन में घुसकर हत्या, शव को किया आग के हवाले

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 06:37 PM (IST)

    पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भड़की भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपित को पुलिस स्टेशन में घुसकर मार डाला। बाद में उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया। मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में ईश निंदा के आरोपित की पुलिस स्टेशन में घुसकर हत्या

    लाहौर, आइएएनएस। पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भड़की भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपित को पुलिस स्टेशन में घुसकर मार डाला। बाद में उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया। मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के लिए कमेटी गठित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटने से हुई आरोपित की मौत

    कथित रूप से वायरल वीडियो में पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अचानक से भीड़ भड़क उठी। उग्र भीड़ ने पुलिस स्टेशन के बाहर लगे गेट को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोकने में नाकाम रहे। भीड़ ने आरोपित को पकड़ लिया और पीटने लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यक विरोधी साबित होगा पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून में संशोधन, हिंदुओं का उत्पीड़न बढ़ने की आशंका

    शव को किया आग के हवाले

    आरोपित की शव को बाद में आग के हवाले कर दिया गया। वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस स्टेशन के अंदर टूटे शीशे और बिखरे सामान नजर आ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के चेयरमैन ताहिर महमूद अशरफी ने घटना की निंदा की है।

    1947 से ईशनिंदा के कुल 1415 मामला दर्ज

    आईजी ने कहा कि किसी को कनून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज के अनुसार इस्लामिक देश में साल 1947 के बाद से ईशनिंदा के कुल 1415 मामले दर्ज किए हैं।

    यह भी पढ़ें-

    China Super Cow: एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता

    Fact Check : ट्राईकॉन्टिनेंटल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय प्रसाद के वीडियो को आईएएस अधिकारी का बताकर किया जा रहा शेयर