'देश की आजादी के लिए हम...', BLA ने पाकिस्तान के खिलाफ छेड़ दिया युद्ध! PAK के सात कमांडो हुए ढेर
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने नोश्की में तीन दिनों तक चले मुठभेड़ में सात कमांडो को मारने का दावा किया है जिसमें उनके चार लड़ाके भी मारे गए। प्रवक्ता जीयंद बलूच के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हमला किया जिसके जवाब में बीएलए लड़ाकों ने जवाबी कार्रवाई की। सबसे भीषण झड़पें शेशारी में हुईं।

एएनआई, बलूचिस्तान। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने नोश्की के पहाड़ी इलाके में तीन दिनों तक चली मुठभेड़ में सात कमांडो को मार गिराया।
इस दौरान चार बीएलए लड़ाके भी मारे गए। द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, समूह ने एक अन्य लड़ाके की भी मौत की सूचना है, जो सुरब में पिछले हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
हेलीकॉप्टर और ड्रोन से किया गया हमला
बीएलए प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने 19 जुलाई को नोश्की इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर बड़ा हमला बोला।
जवाबी कार्रवाई में बीएलए लड़ाकों ने सेना की प्रगति में बाधा डालने के लिए विभिन्न स्थानों पर हमला बोला। प्रवक्ता ने बताया कि सबसे भीषण झड़पें शेशारी नामक स्थान पर हुईं, जहां दोनों पक्षों के बीच दो दिनों तक मुठभेड़ चली।
बीएलए का दावा है कि सात विशेष कमांडो मारे गए और कई अन्य घायल हुए। समूह ने स्वीकार किया कि इस संघर्ष के दौरान उसके चार लड़ाके मारे गए। टीबीपी की रिपोर्ट से पता चला है कि बीएलए ने अपने सशस्त्र संघर्ष को और अधिक जोश के साथ जारी रखने का संकल्प लिया है और राष्ट्रीय मुक्ति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।