'पता नहीं मसूद अजहर कहां है', आतंकियों के प्रेमी बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान; बोले- शायद अफगानिस्तान में हो
Masood Azhar पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान को मसूद अजहर के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है संभवतः वह अफगानिस्तान में हो सकता है। हाफिज सईद के बारे में उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की हिरासत में है। भुट्टो ने भारत से मसूद अजहर के बारे में जानकारी साझा करने का आग्रह किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में एक ऐसी बात कह दी है कि इस पर खुद पाकिस्तान के आतंकियों को भी यकीन नहीं हो रहा होगा। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान को नहीं पता है कि मसूज अजहर कहां छिपा हुआ है। उन्होंने कहा खि शायद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है।
वहीं हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के खुले घूमने के सवाल पर भुट्टो ने कहा कि यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है कि हाफिज सईद एक स्वतंत्र व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि सईद पाकिस्तान की हिरासत में है। लेकिन जहां तक मसूद अजहर (Masood Azhar) का सवाल है, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही, क्योंकि उसे हम खोज नहीं पा रहे हैं।
भारत से जानकारी मांगी
बिलावल भुट्टो ने कहा कि अगर भारत को लगता है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद है, तो उसके बारे में जानकारी साझा करे। हम उसे गिरफ्तार करने में बहुत खुश होंगे। भुट्टो ने भारत पर ही दोष मढ़ते हुए कहा कि भारत ऐसा नहीं कर रहा है।
बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी पाकिस्तान में सत्ता में बैठी पार्टी के साथ गठबंधन में है। वह अक्सर आतंकियों के समर्थन या उनके बचाव में बयान देते रहते हैं। भुट्टो ने कहा मसूद अजहर के अतीत को देखते हुए हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान में है।
कंधार हाईजैक के बाद हुआ था रिहा
- बता दें कि मसूद अजहर भारत में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है। उस पर 2001 के संसद हमले, 26/11 के मुंबई हमले, पठानकोट और पुलवामा हमले समेत कई मामलों में साजिश रचने का आरोप है। 1999 में कंधार हाईजैक के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी, तो मसूद अजहर ने माना था कि भारत के हमलों के दौरान उसके परिवार के 10 सदस्य और उसके चार सहयोगी मारे गए थे। भारत पाकिस्तान से लगातार मांग कर रहा है कि वह मसूद अजहर और हाफिज सईद को सौंप दे।
यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद के लिए अमेरिका जिम्मेदार', US यात्रा पर गए बिलावल भुट्टो ने क्यों कहा ऐसा? तालिबान पर भी दिया बड़ा बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।