Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में घने कोहरे का कहर, पुल से गिरा ट्रक; 14 लोगों की मौत

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 09:30 PM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घने कोहरे के कारण एक ट्रक पुल से गिर गया, जिससे छह बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हुए। यह हादसा सरगोधा जिल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पाकिस्तान में घने कोहरे का कहर पुल से गिरा ट्रक 14 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को घने कोहरे के कारण 23 यात्रियों को ले जा रहा ट्रक पुल से गिर गया, जिससे छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले के कोट मोमिन में तड़के हुआ।

    ट्रक में सवार ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य थे, जो इस्लामाबाद से फैसलाबाद में एक अंत्येष्ट संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। घने कोहरे के कारण राजमार्ग बंद होने की वजह से ट्रक ने स्थानीय मार्ग अपनाया। कम दृश्यता के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण खो जाने से वह गलापुर पुल से एक सूखी नहर में गिर गया।

    मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल

    मरने वालों में छह बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य घटना में, शनिवार तड़के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर के पास मकरान तटीय राजमार्ग पर एक यात्री बस पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

    वहीं, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कूड़े के ढेर के पास जिंदा ग्रेनेड के फटने से एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना स्वात जिले की मट्टा तहसील में घटी, जब कूड़े के ढेर के पास खेल रहे बच्चों ने गलती से ग्रेनेड को छू लिया।

    BJP का मिशन बंगाल, कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी; 830 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात