'जेल में मेरी बीवी के साथ...', बुशरा बीबी से क्यों मुलाकात करना चाहते थे आसिम मुनीर? इमरान ने खोले राज
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर उन्हें या उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जेल में कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जनरल असीम मुनीर के इशारे पर उन्हें और उनकी पत्नी को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके बुनियादी अधिकार छीने जा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों से कहा है कि अगर मुझे या मेरी पत्नी बुशरा बीबी को जेल में कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर होंगे।
पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की बहन अलीमा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई को संदेश पीटीआई सदस्यों तक पहुंचाया है।
मुझपर और मेरी बीवी पर अत्याचार हो रहा है: इमरान खान
अलीमा खान ने एक्स हैंडल पर अपने भाई की ओर से संदेश लिखा, पिछले कुछ दिनों से जेल में मेरे साथ होने वाला कठोर व्यवहार और भी बढ़ गया है। मेरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। उनकी कोठरी का टेलीविजन भी बंद कर दिया गया है। हम दोनों के सभी बुनियादी अधिकार - मानवीय और कानूनी तौर पर कैदियों को दिए जाने वाले अधिकार - निलंबित कर दिए गए हैं।"
इमरान खान की ओर से दावा किया गया है कि पाकिस्तान जनरल आसिम मुनीर के इशारों पर ये कार्रवाई हो रही है।
उन्होंने आगे लिखा," मैं अपनी पार्टी को स्पष्ट निर्देश देता हूं कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ भी होता है तो असीम मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"
इमरान खान ने आगे ये भी लिखा,"मैं अपना पूरा जीवन जेल में बिताने के लिए तैयार हूं, लेकिन अत्याचार और दमन के आगे झुकने का कोई सवाल ही नहीं है। पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा संदेश एक ही है - किसी भी परिस्थिति में इस दमनकारी व्यवस्था के आगे न झुकें।"
उन्होंने आगे कहा कि बातचीत का समय बीत चुका है - अब देशव्यापी विरोध का समय है।
आसिम मुनीर को लेकर इमरान खान ने क्या कहा?
इमरान खान ने आसिम मुनीर को लेकर आपसी रंजिश का भी दावा किया। उन्होंने कहा, "जब असीम मुनीर को ISI प्रमुख के पद से हटा दिया गया, तो उन्होंने जुल्फी बुखारी (PTI नेता) के माध्यम से बुशरा बीबी को एक संदेश भेजकर मुलाकात का अनुरोध करने का प्रयास किया।
हालांकि, बुशरा बीबी ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया। तब से असीम मुनीर को मुझसे व्यक्तिगत दुश्मनी है और अब वह मुझे भावनात्मक रूप से तोड़ने के लिए यह क्रूरता कर रहा है। शुरू से ही आसिम मुनीर का लक्ष्य बुशरा बीबी को निशाना बनाकर मुझ पर दबाव बनाना था।"
इमरान खान ने पंजाब (पाकिस्तान) की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पिछले दो सालों से पंजाब के लोगों पर अत्याचार और फासीवाद का माहौल फैलाया है। उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्यों से व्यक्तिगत मतभेदों को पूरी तरह भुलाकर विरोध आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।