जेल से बाहर आएंगे इमरान खान? इस दिन मिल सकती है जमानत; जानें किस केस में सजा काट रहे हैं पाक के पूर्व पीएम
बता दें 72 वर्षीय इमरान खान साल 2023 से कई मामलों को लेकर पाकिस्तान की आडियाला जेल में बंद हैं। पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दावा किया कि इमरान खान की पार्टी देश में विरोध प्रदर्शन करने की स्थिति में नहीं है। राणा सनाउल्लाह की यह टिप्पणी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और इमरान की पार्टी के नेता अली अमीन गंडापुर की चेतावनी के दो दिनों के बाद आई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान काफी समय से जेल में बंद हैं। इस बीच उनके लिए एक अच्छी खबर आई है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि इमरान खान जल्द ही रिहा हो सकते हैं।
इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 11 जून को जमानत मिल सकती है। पार्टी के शीर्ष नेता ने कहा कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट 11 जून को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी बुशरा की सजा खत्म करने से संबंधित दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
कब से जेल में हैं इमरान खान?
बता दें, 72 वर्षीय इमरान खान साल 2023 से कई मामलों को लेकर पाकिस्तान की आडियाला जेल में बंद हैं। पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दावा किया कि इमरान खान की पार्टी देश में विरोध प्रदर्शन करने की स्थिति में नहीं है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक राणा सनाउल्लाह की यह टिप्पणी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और इमरान की पार्टी के नेता अली अमीन गंडापुर की चेतावनी के दो दिनों के बाद आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।