Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन, पंजाब में धारा-144 लागू; इमरान खान की पार्टी ने क्यों मनाया काला दिवस?

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:15 PM (IST)

    पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ ने शनिवार को पाकिस्तान में काला दिवस मनाया। इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल कई नेताओं को गिरफ्तार किया। पंजाब प्रांत में सरकार ने एहतियातन धारा 144 लागू कर दी। भीड़ में प्रदर्शन करने वाले समूहों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। चुनाव में धांधली के विरोध में 8 फरवरी को पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन किया गया।

    Hero Image
    पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी का बड़ा प्रदर्शन। ( फोटो- रॉयटर्स )

    पीटीआई, इस्लामाबाद। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई नेताओं को काला दिवस मनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी ने पिछले वर्ष आम चुनाव में हुई धांधली के विरोध में आठ फरवरी को देशभर में काला दिवस मनाने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैबर पख्तूनख्वा में निकाली रैली

    शनिवार को पार्टी की ओर से रैली के दौरान नेताओं को गिरफ्तार किया गया। पीटीआई ने खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी स्वाबी में मुख्य रैली निकाली। इस प्रांत में पीटीआई सत्ता में है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से देशभर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा था।

    पार्टी ने पहले लाहौर में ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली की योजना बनाई थी, लेकिन पंजाब प्रांत के अधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद योजना बदल दी गई।

    पंजाब प्रांत में धारा 144 लागू

    मरयम नवाज की अगुआई वाली सरकार ने पूरे पंजाब प्रांत में धारा 144 लागू कर आठ फरवरी को सभी प्रकार के राजनीतिक जमावड़े, भीड़ जुटाने, धरना, रैली, प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी। पीटीआई कार्यकर्ताओं को निर्धारित स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस दस्ते को तैनात किया गया था।

    दर्जनों नेता गिरफ्तार

    पुलिस ने समूहों में प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार कर लिया। मुल्तान में शनिवार को गिरफ्तार किए गए दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं में पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी भी शामिल थीं। पुल चट्टा पर धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किए गए नेताओं में जाहिंद बहार हाशमी और दलीर मेहर शामिल हैं।

    लाहौर में पीएमएल-एन ने 144 को धता बता रैली की

    सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने धारा 144 लागू होने के बावजूद अपनी सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए लाहौर में रैली निकाली। पीएमएल-एन की रैली की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। संघीय सूचना मंत्री अताउल्ला तरार ने रैली को संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें: इन 8 आरक्षित सीटों ने बचाई AAP की लाज, भाजपा ने तोड़ा दिल्ली की सत्ता से जुड़ा ये मिथक

    यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल और आप के कुशासन के खिलाफ है जनादेश', कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- 2030 मे बनाएंगे सरकार