पाकिस्तान में इमरान खान का भांजा गिरफ्तार, पुलिस पर घर से अगवा करने का आरोप; जानिए किस मामले में हुआ एक्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे शाहरेज खान को 9 मई 2023 के दंगों के मामलों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया था कि शाहरेज खान का अपहरण हुआ है जबकि पुलिस के अनुसार वह दंगों के मामले में वांछित थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे शाहरेज खान को नौ मई 2023 के दंगों के मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है।
दरअसल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने गुरुवार को दावा किया था कि शाहरेज खान का उनके घर से अपहरण कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहरेज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दंगे के मामले में वांछित
वह नौ मई के मामलों में वांछित था और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग किसी भी तरह की नरमी के हकदार नहीं हैं। इमरान खान के करीबी सहयोगी जुल्फी बुखारी ने गुरुवार देर रात कहा था कि अलीमा खानम (इमरान की बहन) के घर पर हमला बोला गया।
कर्मचारियों को पीटा गया और उनके बेटे शाहरेज का अपहरण कर लिया, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वह अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी हैं।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- इमरान खान को राहत, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल; क्या जेल से बाहर आएंगे पूर्व पीएम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।