Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में जोरदार धमाके से 2 लोगों की मौत और 33 घायल, कराची में मच गई अफरा-तफरी

    कराची में ताज मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक गोदाम में धमाके से दो लोगों की जान गई और 33 घायल हो गए। गोदाम में पटाखों का कच्चा माल था और शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है जिसके बाद धमाका हुआ। काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट के अनुसार गोदाम में विस्फोटक पदार्थ भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:54 AM (IST)
    Hero Image
    इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 33 अन्य जख्मी हो गए।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जब ताज मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक घनी आबादी वाले इलाके में गोदाम में जबरदस्त धमाका हुआ।

    इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 33 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सय्यद ने बताया कि जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में 20 जख्मी मरीज भर्ती किए गए, जिनमें से दो की हालत नाज़ुक है। इसके अलावा, 14 अन्य जख्मियों को सिविल हॉस्पिटल कराची के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में उन्होंने पुष्टि की कि गोदाम की जगह पर एक 16 साल का लड़का मृत पाया गया, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी मरीज ने भी दम तोड़ दिया।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका एक तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में हुआ। इसके ऊपरी मंजिलों पर परिवार रहते थे। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि गोदाम में पटाखों के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल रखा था। शुरुआती जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसके बाद ज्वलनशील सामान की वजह से जबरदस्त धमाका हुआ।

    बार-बार भड़क रही आग

    धमाके की तीव्रता इतनी थी कि इमारत को भारी नुकसान पहुंचा। कंक्रीट के टुकड़े नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिरे और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए।

    कराची मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन और रेस्क्यू 1122 की फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। ज्वलनशील सामान की वजह से आग बार-बार भड़क रही थी और गाढ़ा धुआं बचाव कार्य में रुकावट डाल रहा था।

    हालांकि, काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के सीनियर अधिकारी राजा उमर खट्टब ने शुरुआती दावों को खारिज करते हुए कहा कि गोदाम में सिर्फ पटाखों का सामान नहीं, बल्कि विस्फोटक पदार्थ मौजूद थे।

    उन्होंने बताया कि हाल ही में इस इलाके में सीटीडी ने दो टन विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। खट्टब ने कहा कि पटाखों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बम बनाने में भी काम आ सकता है।

    पाकिस्तान में दम तोड़ता कानून

    उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक, 50 किलोग्राम तक पटाखों का सामान कुछ शर्तों और मानक प्रक्रियाओं (एसओपी) के साथ दुकान में रखा जा सकता है। लेकिन पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में पटाखों के उत्पादन और आयात के लिए लाइसेंस की व्यवस्था है, जबकि सिंध में इस तरह का कोई कानूनी उद्योग नहीं है। खट्टब ने जोर देकर कहा कि यह गोदाम रिहायशी इलाके में गैरकानूनी ढंग से चल रहा था।

    कराची ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आग की वजह से एमए जिन्ना रोड को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया। सोसाइटी सिग्नल और अली रजा इमामबर्गाह की ओर डायवर्जन की व्यवस्था की गई। लोगों को वैकल्पिक रास्तों के लिए हेल्पलाइन 1915 पर कॉल करने की सलाह दी गई।

    सिंध के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

    सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता देने और आग पर काबू पाने के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, "आबादी वाले इलाकों के पास ऐसे सामान के उत्पादन की कोई इजाजत नहीं है, जो नुकसान का कारण बन सकता है।"

    यह हादसा कराची के लांढी में एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन में हुई एक बड़ी आग के कुछ हफ्तों बाद हुआ। इस हादसे में आठ लोग जख्मी हुए थे और कई फैक्ट्रियों को नुकसान पहुंचा था।

    (समाचार एजेंसी एएनआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में निकल रही चीन की हवा, खतरे में खरबों रुपये का प्रोजेक्ट; बलूचिस्तान ने कर रखा है नाक में दम