Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के अग्नि मिसाइल परीक्षण से कांपा पाकिस्तान, वैश्विक शांति की देने लगा दुहाई; कहा- हमारे लोगों की सुरक्षा...

    हाल ही में भारत के अग्नि मिसाइल परीक्षण से पाकिस्तान चिंतित है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि इससे क्षेत्रीय और वैश्विक शांति कमजोर होती है। उन्होंने भारत के बढ़ते मिसाइल शस्त्रागार पर चिंता जताई और कहा कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा के लिए पूर्ण स्पेक्ट्रम निवारण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान ने कहा कि भारत के बढ़ते मिसाइल शस्त्रागार गंभीर चिंताएं उत्पन्न करता है (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के हालिया अग्नि मिसाइल परीक्षण से पाकिस्तान तिलमिलाया उठा है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने शुक्रवार को कहा कि यह क्षेत्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर शांति, सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता को कमजोर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष के बाद भारत द्वारा हथियार खरीदने के बारे में पूछे जाने पर शफकत ने कहा कि यह न केवल पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने सहयोगियों के साथ इस मुद्दे को उठाता रहा है और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की सैन्य क्षमताएं विकसित करने की जल्दबाजी पर आंखें मूंद रहा है।

    भारत के बढ़ते मिसाइल शस्त्रागार पर जताई चिंता

    उन्होंने ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के अग्नि मिसाइल परीक्षण पर ध्यान दिया है, क्योंकि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं को हासिल करना और उनका परीक्षण करना भारत द्वारा उत्पन्न बढ़ते सैन्य खतरे को दर्शाता है, जो इस क्षेत्र और यहां तक कि महाद्वीप से भी आगे तक फैला हुआ है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटनाक्रम क्षेत्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर शांति, सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता को गंभीर रूप से कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि भारत के बढ़ते मिसाइल शस्त्रागार गंभीर चिंताएं उत्पन्न करता है। उन्होंने ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने लोगों की सुरक्षा और दक्षिण एशिया में शांति सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण स्पेक्ट्रम निवारण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर सहित अन्य सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ व्यापक बातचीत के लिए तैयार है। इस्लामाबाद में संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए डार ने कहा कि बातचीत जब भी होगी, सिर्फ कश्मीर पर ही नहीं, बल्कि सभी मुद्दों पर होगी। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल गुलाम जम्मू-कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Agni-V: भारत ने 'अग्नि 5' मिसाइल का सफल परीक्षण किया, पाकिस्तान और चीन को मिलेगी चुनौती