Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पंजाब में नाव पलटने से 5 की मौत, बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर ले जाए जा रहे थे लोग

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:19 PM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ के कारण लोगों को निकालने वाली एक नाव मुल्तान जिले में पलट गई जिससे पांच लोगों की जान चली गई। तेज बहाव के कारण हुई इस दुर्घटना में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक दर्जन से अधिक लोगों को बचाने की पुष्टि की है। रावी सतलुज और चिनाब नदियों में आई बाढ़ से 4100 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं।

    Hero Image
    एक दर्जन से अधिक लोगों को बचा लिया गया (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित पंजाब प्रांत में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने वाली एक नाव के पलट जाने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोगों को बचा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि तेज बहाव के कारण मुल्तान जिले में नाव पलट गई, लेकिन अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया। इससे पहले राहत आयुक्त नबील जावेद ने कहा कि रावी, सतलुज और चिनाब नदियों में आई बाढ़ से 4,100 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं, जिससे 20 लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत और कई घायल

    comedy show banner
    comedy show banner