Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगाल पड़ोसी की करतूत, पाकिस्तान ने आर्थिक तंगी में भी 20% बढ़ाया रक्षा बजट

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:29 PM (IST)

    पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद शहबाज शरीफ सरकार ने रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की भारी वृद्धि की है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.55 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये आवंटित किए गए हैं जबकि पिछले वर्ष यह 2.12 लाख करोड़ रुपये थे। दूसरी ओर पाकिस्तान अपने खर्च को घटा रहा है जिससे जनता की बुनियादी सुविधाओं पर असर पड़ेगा।

    Hero Image
    वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.55 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये आवंटित किए गए हैं।

    एजेंसी, इस्लामाबाद। आर्थिक बदहाली और आपरेशन ¨सदूर में भारत से शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी की है। मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने रक्षा खर्च में 20 प्रतिशत बढ़त का एलान किया। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.55 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये आवंटित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वित्तीय वर्ष में यह रकम 2.12 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान अपने समग्र खर्च को सात प्रतिशत तक घटाकर 17.57 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये कर रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो उसने जनता की बुनियादी सुविधाओं के साथ समझौता करने का फैसला किया है।

    पाकिस्तान में तीन साल में तीन करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे

    एएनआइ के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने हाल ही में जारी पाकिस्तान के आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की और इसे गठबंधन के विफल आर्थिक प्रबंधन और देश में गहराते संकट का सबूत बताया है।

    विपक्षी नेता उमर अयूब खान ने कहा कि वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने आर्थिक रिपोर्ट को ''माफी मांगने वाले तरीके'' से पेश किया, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन की मुद्रास्फीति, गरीबी और ठहराव से निपटने में असमर्थता उजागर हुई। उन्होंने दावा किया कि केवल तीन वर्षों में तीन करोड़ पाकिस्तानी गरीबी रेखा से नीचे चले गए।

    (एएनआई और रायटर्स की इनपुट के साथ) 

    यह भी पढ़ें: 'इस बार आतंकी हमलों से उकसाया तो...', PAK को विदेश मंत्री की चेतावनी; जयशंकर का प्लान जान कांप उठेगा पाकिस्तान