Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: इमरान खान की रिहाई के लिए पीटीआई ने किया ट्रेन मार्च, ' छीने गए जनादेश' के लिए संघर्ष तेज करने पर दिया जोर

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:45 PM (IST)

    सैकड़ों पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक ट्रेन मार्च में शामिल होने के लिए कराची हैदराबाद मीरपुरखास नवाबशाह और मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों से अवाम एक्सप्रेस में सवार हुए। सैकड़ों अन्य हर स्टेशन पर मार्च का स्वागत करने के लिए खड़े थे। डॉन समाचारपत्र के अनुसार ट्रेन मार्च में पुरुष एवं महिलाएं भाग ले रही हैं। लांधी स्टेशन से सुबह ट्रेन में सभी सवार हुए।

    Hero Image
    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने रविवार को सुक्कूर में ट्रेन मार्च का आयोजन किया।

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने रविवार को सुक्कूर में ट्रेन मार्च का आयोजन किया। पार्टी ने अपने संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के साथ ही ' छीने गए जनादेश' की बहाली के लिए संघर्ष तेज करने पर जोर दिया है। सैकड़ों पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक ट्रेन मार्च में शामिल होने के लिए कराची, हैदराबाद, मीरपुरखास, नवाबशाह और मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों से अवाम एक्सप्रेस में सवार हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकड़ों अन्य हर स्टेशन पर मार्च का स्वागत करने के लिए खड़े थे। डॉन समाचारपत्र के अनुसार, ट्रेन मार्च में पुरुष एवं महिलाएं भाग ले रही हैं। लांधी स्टेशन से सुबह ट्रेन में सभी सवार हुए। ट्रेन रवाना होने से पहले मार्च में भाग ले रहे लोगों को संबोधित करते हुए पीटीआई नेता बैरिस्टर शोएब शाहीन एवं सिंध चैप्टर के अध्यक्ष हलीम आदिल शेख ने इस बात पर जोर दिया कि लक्ष्य हासिल होने तक उनका देशव्यापी संघर्ष जारी रहेगा।