Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर ड्रोन अटैक, आतंकियों ने आसमान से फेंका बम तो थाना छोड़ भागे अधिकारी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:36 PM (IST)

    पाकिस्तान के बन्नू जिले में आतंकवादियों ने हुवैद पुलिस स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया। उन्होंने एक क्वाडकॉप्टर का उपयोग करके इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) गिराया लेकिन वह फटा नहीं। बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर ड्रोन अटैक से मची अफरा-तफरी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान में एक बार फिर पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आतंकवादियों ने उत्तर-पश्चिम के बन्नू जिले में एक पुलिस थाने पर ड्रोन अटैक किया।

    पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने सोमवार देर रात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से लगे बन्नू जिले के हुवैद पुलिस स्टेशन पर एक क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल करके एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) गिराया। आईईडी पुलिस स्टेशन परिसर में आ गिरा, जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर से उधर भागने लगे। हालांकि ये आईईडी ब्लास्ट नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में कोई हताहत नहीं

    पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर तैनात किया गया और बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे कोई हताहत या क्षति नहीं हुई। घटना के बाद, हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। साथ ही, आस-पास की चौकियों और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

    पुलिस स्टेशन को आतंकी बना रहे निशाना

    पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से पुलिस स्टेशन पर ड्रोन अटैक बढ़ गए हैं। आतंकवादी ड्रोन के जरिए सरकारी प्रतिष्ठानों खासकर पुलिस थानों पर बम फेंक रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में 121 की हत्या तो जबरदस्ती गायब किए गए 785 लोग, सवालों के घेरे में सेना