Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में TTP ने घात लगाकर किया सेना के काफिले पर हमला, 19 की मौत

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:02 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के हमले में 19 सैनिक मारे गए। सेना ने जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकियों को मार गिराया। टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली और हथियार लूटने का दावा किया। हाल ही में आतंकियों ने एक बिजली कंपनी के छह कर्मचारियों का अपहरण कर लिया।

    Hero Image
    पाकिस्तान में टीटीपी का हमला 19 सैनिक ढेर (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में सेना पर दो अलग-अलग स्थानों पर किए गए हमलों में 19 सैनिक मारे गए। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) की ओर से घात लगाकर सेना के काफिले पर किए गए हमले में 12 सैनिक मारे गए। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के बदर इलाके में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकी मारे गए। वहीं, निचले दीर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सात सैनिक मारे गए। इसमें 10 आतंकी भी मारे गए। टीटीपी ने खैबर पख्तूनख्वा में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने सेना के हथियार और ड्रोन भी लूट लिए।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि हमले के बाद उन्होंने इलाके में कई हेलीकाप्टर देखे। आमतौर पर इस इलाके में सैन्य काफिले के आने से पहले कफ्र्यू लगा दिया जाता है। इस्लामाबाद का आरोप है कि अफगान तालिबान प्रशासन टीटीपी को पनाह दे रहा है।

    बिजली कंपनी के छह कर्मचारियों का अपहरण

    खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ड्यूटी के दौरान एक बिजली कंपनी के छह कर्मचारियों का आतंकियों ने अपहरण कर लिया। यह घटना शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से लगे बन्नू जिले के पीर दल खेल इलाके में हुई।

    पेशावर इलेक्टि्रक सप्लाई कंपनी (पेस्को) की टीम बिजली की लाइनों की मरम्मत कर रही थी, तभी हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया और कर्मचारियों और उनके ड्राइवर का अपहरण कर लिया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।

    ब्रिटेन में नशे की हालत में भारतीय मूल के व्यक्ति ने की थी मां की हत्या, अब मिली उम्रकैद की सजा