पाकिस्तानी ड्रामा ग्रुप ने किया रामायाण का मंचन, कराची में गूंजी राम नाम की धूम; लोगों ने जमकर की सराहना
पाकिस्तानी नाट्य समूह मौज ने कराची में हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित रामायण का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। नाटक के निर्देशक योहेश्वर करेरा ने कहा कि रामायण को मंच पर जीवंत करना एक दृश्य आनंद है। आलोचकों और दर्शकों ने अभिनेताओं के प्रदर्शन गतिशील प्रकाश और प्रेरणादायक डिजाइन की सराहना की। सीता का किरदार निभा रही निर्माता राणा काजमी ने दर्शकों के लिए इसे जीवंत अनुभव बताया।

पीटीआई,कराची। एक पाकिस्तानी नाट्य समूह 'मौज' ने पाकिस्तान के ¨सध प्रांत के कराची शहर में हिंदू पौराणिक कथाओं में गहराई से निहित अच्छाई और बुराई की शक्तिशाली महागाथा ''रामायण'' का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर सभी को चौंका दिया है।
इस नाट्य समूह ने कराची आर्ट्स काउंसिल में सप्ताहांत के दौरान ''रामायण'' का मंचन किया। इसके लिए उन्हें इस महाकाव्य को जीवंत करने के लिए एआई तकनीक का उपयोग करने के लिए सराहना मिली है।
सीता का किरदार निभा रहीं राना काजमी विशेष रूप से मार्मिक, भावपूर्ण लग रही थीं। राम के रूप में अश्मल लालवानी ने संयमित और शालीन तरीके से किरदार को निभाया।
क्या बोले नाटक के निर्देशक?
नाटक के निर्देशक योहेश्वर करेरा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि ''रामायण'' का मंचन करने से लोग उनसे नफरत करेंगे या उन्हें किसी खतरे का सामना करना पड़ेगा। उनके लिए रामायण को मंच पर जीवंत करना एक दृश्य आनंद है और यह दिखाता है कि पाकिस्तानी समाज उतना असहिष्णु नहीं है जितना कि अक्सर उसे बताया जाता है।''
आकर्षण वाली बात थी श्रीराम के लिए रोल निभाना
श्रीराम का किरदार निभा रहे अशमल लालवानी ने खुशी जाहिर की। उनका कहना था कि वो दुनिया तक श्रीराम के जीवन का जो सार, धैर्य और विनम्रता उनकी सच्चाई और उनका ठहराव पहुंचाना चाहता हूं। इसमें मेरे लिए सबसे ज्यादा आकर्षण वाली बात थी श्रीराम के लिए रोल निभाना।
लोगों ने की नाटक की प्रशंसा
करेरा ने बताया कि इस नाटक को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। लोगों ने अभिनेताओं के प्रदर्शन की सराहना की है। कला और फिल्म आलोचक ओमैर अलवी ने कहा कि वह कहानी की गंभीरता से प्रभावित हुए और गतिशील प्रकाश, लाइव संगीत, रंगीन वेशभूषा और प्रेरणादायक डिजाइन ने शो की भव्यता में चार चांद लगा दिए।
सीता का किरदार निभा रही निर्माता राणा काजमी ने कहा कि उन्हें प्राचीन कथा को दर्शकों के लिए एक जीवंत अनुभव के रूप में प्रस्तुत करने का विचार बहुत आकर्षक लगा।
यह भी पढ़ें- भारत ने दी ऐसी जगह चोट कि अब तक कराह रहा पाक; एक फैसले से 50 दिन बढ़ गया शिपिंग का समय, भाड़े में भी इजाफा
यह भी पढ़ें- Pakistan PIA: पूरी तरह कंगाल हुई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, पाक सरकार ने बेचने के प्रयास किए तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।