Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने मुल्क से ही पाकिस्तानी जनता का मोहभंग! हर साल 15 हजार से ज्यादा युवा ब्रिटेन कर रहे पलायन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:09 PM (IST)

    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल है जिससे परेशान होकर युवा हर साल विदेश जा रहे हैं। विदेश कार्यालय के अनुसार हर साल 13000 से 15000 छात्र ब्रिटेन स्थायी निवास के लिए जाते हैं पर वापस नहीं लौटते। वे वहां मजदूरी करने को मजबूर हैं क्योंकि पाकिस्तान में आर्थिक हालात ठीक नहीं है। अंग्रेजी दक्षता की कमी से उन्हें कठिनाई होती है।

    Hero Image
    हर साल 13,000 से 15,000 पाकिस्तानी छात्र स्थायी निवास के लिए ब्रिटेन जाते हैं।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बदहाल अर्थव्यवस्था और महंगाई से त्रस्त पाकिस्तान के युवा हर साल हजारों की तादाद में देश छोड़कर विदेश की ओर रुख कर रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जानकारी दी कि हर साल 13,000 से 15,000 पाकिस्तानी छात्र स्थायी निवास के लिए ब्रिटेन जाते हैं।" हालांकि, छात्र देश लौटने के बजाय ब्रिटेन में बसना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में मजदूरी करने पर मजबूर हैं पाकिस्तानी

    पाकिस्तान वापस लौटने के बजाय ये लोग ब्रिटेन में मजदूरी करना पसंद करते हैं। वर्तमान में ब्रिटेन में 1.8 मिलियन पाकिस्तानी रह रहे हैं। अंग्रेजी में दक्षता की कमी के कारण पाकिस्तानी नागरिकों को ब्रिटेन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।"

    पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आगे जानकारी दी कि अंग्रेजी में दक्षता की कमी के कारण पाकिस्तानी नागरिकों को [ब्रिटेन में] कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन की सरकार ने पाकिस्तानी छात्रों के लिए ई-वीजा शुरू किया था।

    कर्ज के बोझ तले दबा जा रहा कंगाल पाकिस्तान

    कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 2.3 अरब डॉलर की सहायता मिली थी। मौजूदा परिस्थिति में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि उन्हें अपने रोजी-रोटी के लिए दूसरे देशों से उधार मांगना पड़ रहा है।

    हाल ही में पाकिस्तान की ओर से आर्थिक सर्वे जारी की गई थी। आर्थिक सर्वे से पता चला है कि देश में कर्ज अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। इससे पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति पर संकट गहरा गया है।

    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था जून 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में 2.7 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, जबकि पिछले वर्ष के दौरान इसमें 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सरकार ने शुरू में 3.6 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य रखा था, लेकिन पिछले महीने इसे घटाकर 2.7 प्रतिशत कर दिया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने Celebi ग्राउंड हैंडलिंग की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित, एक कंपनी को पहले ही लग चुका है झटका