'हमारे पास कोई विकल्प नहीं...', असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी
पाकिस्तान भारत को लगातार युद्ध की धमकियां दे रहा है। बिलावल भुट्टो ने ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल समझौते पर भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रद्द करेगा तो पाकिस्तान के पास युद्ध के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। भुट्टो ने पाकिस्तान की जनता से युद्ध लड़कर नदियों का पानी फिर से हासिल करने की बात कही।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार भारत को युद्ध की धमकियां दे रहा है। पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के बाद अब बिलावल भुट्टो ने ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल समझौते पर भारत को गीदड़भभकी देना शुरू कर दिया है। बिलावल भुट्टो ने कबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान का बड़ा नुकसान किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरे पाकिस्तान को एकजुट होने का राग अलापा है।
पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रद रखेगा तो पाकिस्तान के पास युद्ध लड़ने के अलावा कोई और चारा नहीं बचेगा।
पाकिस्तान की आवाम को भड़काते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा-
आप लोग युद्ध लड़कर सभी 6 नदियों का पानी फिर से हासिल कर सकते हैं। अगर भारत अपने इरादे पर डटा रहा, तो हमारे पास युद्ध के सिवाए कोई विकल्प नहीं बचेगा।
भाषण में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का खौफ
ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, "हमने युद्ध शुरू नहीं किया था। लेकिन अगर आप ऑपरेशन सिंदूर की तरह हमपर हमला करेंगे, तो पाकिस्तान के हर राज्य के लोग आपके खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं और आप पक्का यह युद्ध हार जाएंगे।"
Bilawal Bhutto requests Pakistani people to unite against Modi, bcz of the damage India did to Pakistan.
Threatens war against India if India continues to put Indus Water Treaty on hold.
In India, opposition is asking what did Modi do to Pakistan? pic.twitter.com/VwZuLb5Cc6
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) August 11, 2025
असीम मुनीर की गीदड़भभकी
हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने परमाणु बम की धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान कई देशों को ले डूबेगा। असीम मुनीर गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत सिंधु पर बांध बनाएगा तो हम उसपर 10 मिसाइलें गिरा देंगे। सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।