Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की मस्जिद में नमाज पढ़ रहे पुलिसकर्मी की हत्या, हमलावरों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 01:50 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। हेड कॉन्स्टेबल शाह नवाज नमाज अदा कर रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे शांति भंग करने का प्रयास बताया है। 

    Hero Image

    पाकिस्तान की मस्जिद में नमाज पढ़ रहे पुलिसकर्मी की हत्या। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मस्जिद के अंदर पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्थानीय पुलिस ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार को इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

    नमाज के दौरान कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान की सीमा से लगे टैंक जिले के गुल इमाम पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में आने वाले मोहम्मद अकबर गांव में हेड कॉन्स्टेबल शाह नवाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    पुलिस का कहना है कि जिस कॉन्स्टेबल को मारा गया है, वह छुट्टियों पर गया हुआ था और जब लौटा था, तो हमलावरों ने नमाज के दौरान उसको निशाना बनाया। हत्या के बाद पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

    पुलिस अधिकारियों को निशाना बना रहे आतंकी

    पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस क्षेत्र में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हैं। इलाके की घेराबंदी की गई है और अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच और तलाशी अभियान शुरू किया।

    हमले की पुलिस अधिकारियों ने की निंदा

    पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की निंदा की है। अधिकारियों ने इस हमले को शांति को कमजोर करने और ड्यूटी के दौरान सेवा कर रहे लोगों को निशाना बनाने का कायरतापूर्ण प्रयास करार दिया है। 

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में डेंगू का प्रकोप, नवंबर में मिले 6000 से अधिक मरीज; PMA ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा

    यह भी पढ़े: मुनीर बनेगा 'तानाशाह'? हाथ में होगा PAK का रिमोट कंट्रोल; पाकिस्तान में कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन